Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bomb Threat on IPL 2025: सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी, RR vs PKBS का होना है मैच

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 08 May 2025 05:01 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बढ़ते विवाद के बीच गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ई-मेल के जरिए यह धमकी भेजी गई है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया है। इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

    Hero Image
    सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी। फोटो- RR

     नई दिल्ली, एजेंसी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स के बाद जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिला, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम को खाली करा लिया गया है। साथ ही मैदान के आस-पास के इलाकों में तलाशी भी ली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के. पवन ने बताया कि उन्हें गुरुवार सुबह एक ई-मेल मिला, जिसमें 16 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ मेजबान राजस्थान रॉयल्स के अंतिम आईपीएल मैच से कुछ दिन पहले सवाई मान सिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी। ई-मेल में लिखा था, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए हम आपके स्टेडियम में बम विस्फोट करेंगे। अगर आप बचा सकते हैं तो सभी को बचा लें।

    खाली कराया गया स्टेडियम

    सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम को तुरंत खाली करा लिया गया और पुलिस ने तुरंत प्रतिक्रिया दल और बम निरोधक दस्ते की टीमें मैदान को सुरक्षित करने के लिए आयोजन स्थल पर पहुंच गईं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि स्टेडियम के आसपास के क्षेत्र और इमारतों की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

    साइबर पुलिस हुई एक्टिव

    उन्होंने बताया कि पुलिस की साइबर शाखा ई-मेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसी तरह का बम विस्फोट की धमकी भरा ई-मेल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के आधिकारिक अकाउंट पर भेजा गया, जिससे बुधवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा संकट पैदा हो गया।

    ऑपरेशन सिंदूर से 9 आतंकी ठिकाने तबाह

    धमकी भरे ई-मेल तब मिले, जब भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के प्रतिशोध में बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इसके तहत इन ठिकानों को तबाह कर दिया गया।

    यह भी पढे़ं- PSL मैच से पहले रावलपिंडी स्टेडियम में धमाका, ड्रोन से किया गया अटैक, मच गई खलबली, खिलाड़ियों में दहशत

    यह भी पढ़ें- KKR vs CSK: ईडन गार्डन्‍स पर हाईवोल्‍टेज मैच में मिली बम धमाके की धमकी, पुल‍िस जांच शुरू