Bomb Threat on IPL 2025: सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी, RR vs PKBS का होना है मैच
भारत और पाकिस्तान के बढ़ते विवाद के बीच गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ई-मेल के जरिए यह धमकी भेजी गई है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया है। इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

नई दिल्ली, एजेंसी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स के बाद जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिला, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम को खाली करा लिया गया है। साथ ही मैदान के आस-पास के इलाकों में तलाशी भी ली गई।
अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के. पवन ने बताया कि उन्हें गुरुवार सुबह एक ई-मेल मिला, जिसमें 16 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ मेजबान राजस्थान रॉयल्स के अंतिम आईपीएल मैच से कुछ दिन पहले सवाई मान सिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी। ई-मेल में लिखा था, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए हम आपके स्टेडियम में बम विस्फोट करेंगे। अगर आप बचा सकते हैं तो सभी को बचा लें।
खाली कराया गया स्टेडियम
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम को तुरंत खाली करा लिया गया और पुलिस ने तुरंत प्रतिक्रिया दल और बम निरोधक दस्ते की टीमें मैदान को सुरक्षित करने के लिए आयोजन स्थल पर पहुंच गईं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि स्टेडियम के आसपास के क्षेत्र और इमारतों की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
साइबर पुलिस हुई एक्टिव
उन्होंने बताया कि पुलिस की साइबर शाखा ई-मेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसी तरह का बम विस्फोट की धमकी भरा ई-मेल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के आधिकारिक अकाउंट पर भेजा गया, जिससे बुधवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा संकट पैदा हो गया।
ऑपरेशन सिंदूर से 9 आतंकी ठिकाने तबाह
धमकी भरे ई-मेल तब मिले, जब भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के प्रतिशोध में बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इसके तहत इन ठिकानों को तबाह कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।