Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs RR: 'इनकार नहीं करूंगा...', शतक जड़ने के लिए कहां से मिला ईशान किशन को जोश, शतकवीर ने किया खुलासा

    आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में हैदराबाद ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। हैदराबाद के लिए जहां ट्रेविस हेड ने अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं नई फ्रेंचाईजी के लिए आईपीएल डेब्यू कर रहे ईशान किशन ने शतकीय पारी खेली। यह किशन का आईपीएल में पहला शतक भी रहा। ईशान ने नाबाद 106 रन बनाए।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 23 Mar 2025 08:34 PM (IST)
    Hero Image
    ईशान किशन ने आईपीएल में जड़ा अपना पहला शतक। फोटो- BCCI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल डेब्यू करते हुए ऐतिहासिक पारी खेली। किशन ने 45 गेंद पर अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा। वह 106 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है। उम्दा प्रदर्शन करने के बाद किशन ने बताया कि वह मैच से पहले नर्वस थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान रॉयल्स के स्टैंड इन कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अभिषेक और हेड ने तेज शुरुआत की। इसके बाद ईशान किशन ने महफिल लूट ली। ईशान किशन ने 11 चौके और छह छक्के लगाए। किशन ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक भी जड़ा। इस ऐतिहासिक पारी के बाद ईशान किशन ने कहा कि उन्होंने काफी मेहनत की थी।'

    'मैं नर्वस था'

    मैच के बाद ईशान ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं नर्वस था। मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगा, लेकिन कोच और पैट कमिंस ने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया। मैं काफी मेहनत कर रहा था, तैयारी काफी अच्छी हुई थी। अभिषेक और हेड को इस तरह का खेल खेलता देख मैं आत्मविश्वास से भर गया था। इस स्कोर तक पहुंचना काफी मुश्किल होता है। पैट और कोच ने गेम का लुत्फ उठाने के लिए कहा था।

    अंत तक रहे नाबाद

    ईशान किशन ने ट्रेविस हेड के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 गेंद पर 85 रन और नीतीश कुमार रेड्डी के साथ चौथे विकेट के लिए 29 गेंद पर 72 रन की साझेदारी की। इसके बाद क्लासेन के साथ 25 गेंद पर 56 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया। हैदराबाद ने अपनी बल्लेबाजी में पुराना रंग दिखाया है। पिछले सीजन भी हैदराबाद ने अपनी बल्लेबाजी से विरोधियों के छक्के छुड़ा दिए थे।

    राजस्थान ने बल्लेबाजी में दिखाया दम

    बता दें कि राजस्थान की टीम भले ही यह मैच हार गई, लेकिन बल्लेबाजी में उन्हें आत्मविश्वास जरूर मिला होगा। खासकर संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे की बल्लेबाजी ने टीम को भरोसा दिलाया है। राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि, इसके बाद राजस्थान ने वापसी करने की कोशिश की। पारी संभली भी लेकिन लक्ष्य जरूरत से ज्यादा बड़ा था।

    यह भी पढ़ें- SRH vs RR: ईशान किशन का तूफानी शतक, BCCI ने छीना कॉन्ट्रैक्ट, टीम इंडिया से भी हुए बाहर, अब 'डेब्यू' में किया धमाल