'मुझे किसी को कुछ भी साबित नहीं...' T20 WC 2024 में अपने सेलेक्शन पर बोले Ishan Kishan; बताया क्यों आईपीएल खेलना है जरूरी
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं पाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला आईपीएल 2024 में बोल रहा है। मुंबई इंडियंस की ओर से ईशान के बल्ले से अब तक सर्वाधिक निकले हैं। आरसीबी के खिलाफ ईशान ने 34 गेंदों पर 69 रन की धुआंधार पारी खेली। इस बीच ईशान ने अपने गेम और वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्शन को लेकर खुलकर बात की है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ईशान किशन अपने रंग में लौट चुके हैं। आईपीएल 2024 में ईशान का बल्ला जमकर रन उगलना शुरू कर चुका है। आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 202 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 34 गेंदों पर 69 रन ठोके। धमाकेदार पारी खेलने के बाद ईशान ने बताया कि ब्रेक के दौरान उन्होंने अपने माइंडसेट पर काफी काम किया है, जिसका फायदा उनको मिल रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सेलेक्शन को लेकर भी ईशान खुलकर बोले।
वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्शन को लेकर क्या बोले ईशान?
ईशान किशन ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, "वर्ल्ड कप की बात करें, तो यह मेरे हाथ में नहीं है। मैं इस समय चीजों को काफी आसानी से ले रहा हूं। आपको एक समय पर एक मैच पर फोकस करना चाहिए। यह समझने की जरूरत है कि यह सब चीजें प्लेयर के हाथ में नहीं हैं।"
आईपीएल खेलना क्यों जरूरी?
ईशान किशन ने बताया कि क्यों आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलना जरूरी है। उन्होंने कहा, "आईपीएल एक काफी बड़ा टूर्नामेंट है और आप इसको नहीं छोड़ सकते हैं। मैं एक समय पर एक ही गेम पर फोकस कर रहा हूं।" आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ईशान ने शानदार बल्लेबाजी की। ईशान ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन ठोके। अपनी इस पारी के दौरान ईशान ने 7 चौके और 5 छक्के जमाए।
'किसी को कुछ साबित नहीं करना'
मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि वह किसी को कुछ भी साबित नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "ऐसा कुछ भी नहीं है कि मैं किसी को कुछ साबित करके दिखाना चाहता हूं। मैं सिर्फ वहां जाकर लुत्फ उठाने की कोशिश करता हूं। यही पर एक अच्छा माइंडसेट काम करता है। पहले का ईशान शुरुआती दो ओवरों में अच्छी गेंदबाजी होने के बावजूद गेंदों को नहीं छोड़ा करता था। हालांकि, समय के साथ मैं सीखा है कि 20 ओवर का गेम भी काफी लंबा होता है और आप अपना टाइम लेकर आगे बढ़ सकते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।