Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI vs RCB: बीच मैदान पर Virat Kohli ने Rohit Sharma से लिए मजे, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो; यह नहीं देखा तो क्या ही देखा!

    आईपीएल 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने एकतरफा अंदाज में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर 196 रन लगाए। हालांकि बेंगलुरु के गेंदबाज इस 197 रन के टारगेट का बचाव करने में नाकाम रहे। बीच मैदान पर कोहली रोहित शर्मा से मजे लेते हुए भी नजर आए।

    By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Fri, 12 Apr 2024 04:59 PM (IST)
    Hero Image
    MI vs RCB: कोहली ने लिए रोहित से मजे।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती उन क्रिकेटर्स में की जाती है, जो मैदान पर अक्सर ही अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कोहली अगर फील्ड पर हों, तो कैमरामैन का फुल फोकस उन्हीं पर होता है। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच खेले गए मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। विराट ने हार्दिक पांड्या के खिलाफ हूटिंग कर रहे फैन्स को शांत कराकर दिल जीता, तो बीच मैदान पर वो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से भी मजे लेते हुए नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली ने लिए रोहित से मजे

    दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रोहित शर्मा नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं। हिटमैन शॉट की प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं, तभी विराट कोहली रोहित की तरफ आते हैं उनके पेट में हल्के से उंगली मारकर निकल जाते हैं। रोहित जब पीछे मुड़कर विराट को देखते हैं, तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। सोशल मीडिया पर रोहित-कोहली की जुगलबंदी का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

    रोहित ने खेली धांसू पारी

    रोहित शर्मा ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बल्ले से जमकर धमाल मचाया। हिटमैन ने एकबार फिर मुंबई इंडियंस को ईशान किशन के साथ मिलकर जबरदस्त शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़े। रोहित ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने 3 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के जमाए।

    यह भी पढ़ें- Rohit Sharma: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की प्लानिंग कर रहे रोहित शर्मा? 'हिटमैन' ने रिटायरमेंट को लेकर किया बड़ा खुलासा

    आरसीबी को मिली एक और हार

    मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी को 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 196 रन लगाए। टीम की ओर से कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 40 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर 53 रन जड़े। हालांकि, इस 197 रन के टारगेट को मुंबई ने महज 3 विकेट खोकर 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम की तरफ से ईशान किशन ने 34 गेंदों पर 202 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 69 रन ठोके। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 19 गेंदों पर 52 रन कूटे।