IPL 2025: Irfan Pathan पर आईपीएल में कमेंट्री करने से लगा बैन? कुछ खिलाड़ियों से दिक्कत! अंदर की बात खुलकर आई सामने
आईपीएल 2025 के लिए कमेंट्री पैनल के नामों की घोषणा पहले ही कर दी गई थी जिसमें इरफान पठान (Irfan Pathan Commentary IPL) का नाम शामिल नहीं था जो अपने रिटायरमेंट के बाद नियमित रूप से कमेंट्री में दिखाई देते थे। एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि पठान को इस बार कई भारतीय क्रिकेटर्स की शिकायतों के चलते नजरअंदाज किया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Irfan Pathan IPL commentary: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को आईपीएल 2025 की कमेंट्री पैनल में शामिल नहीं किया गया। 2020 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इरफान पठान ने बतौर कमेंटेटर अपने करियर में दूसरी पारी की शुरुआत की। पठान ने अपनी आवाज से सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि वनडे और टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में भी जलवा बिखेरते है।
Irfan Pathan का नाम IPL 2025 की कमेंट्री पैनल में क्यों नहीं शामिल?
दरअसल,आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से हो गया है। इस टूर्नामेंट के लिए कमेंट्री पैनल के नामों की घोषणा पहले ही कर दी गई थी, जिसमें इरफान पठान (Irfan Pathan Commentary IPL) का नाम शामिल नहीं था, जो अपने रिटायरमेंट के बाद नियमित रूप से कमेंट्री में दिखाई देते थे।
एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि पठान को इस बार कई भारतीय क्रिकेटर्स की शिकायतों के चलते नजरअंदाज किया गया है। ऐसा कहा जाने लगा कि इरफान कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ लाइव कमेंट्री में पर्सनल एजेंडा चलाते हैं और उन पर निशाना साधते हैं।
यह भी पढ़ें: GT Vs PBKS Live Streaming: कब, कहां और कैसे फ्री में देखें गुजरात-पंजाब का लाइव मैच? पढ़िए डिटेल्स
इस मामले पर हाल ही में बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि पठान का कुछ साल पहले कुछ खिलाड़ियों के साथ विवाद हो गया था। तब से, वह आक्रामक रूप से उनका जिक्र करने से नहीं कतराते हैं। यह मामला उठाया गया था कि अन्य जूनियर खिलाड़ी क्रॉसफायर में फंस गए थे। उन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन पर निशाना साधने का आरोप लगाया गया है, भले ही उन्होंने उनका नाम नहीं लिया हो।
वहीं, इरफान ने हाल ही में अपना नया यूट्यूब चैनल "सीधी बात विद इरफान पठान" लॉन्च किया है और मैचों का विस्तार से विश्लेषण कर रहे हैं।
इससे पहले की घटना देखी जाए तो साल 2020 में संजय मांजरेकर पर भी बैन लगाया गया था, जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज के लिए उन्हें बीसीसीआई ने कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था। यह फैसला 2019 की कई विवादास्पद घटनाओं के बाद लिया गया, जिसमें साथी कमेंटेटर भोगले के साथ विवाद, सौरव गांगुली पर कटाक्ष और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को “बिट्स एंड पीस प्लेयर” कहा गया था।
Still i have played twice the number of matches you have played and i m still playing. Learn to respect ppl who have achieved.i have heard enough of your verbal diarrhoea.@sanjaymanjrekar
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) July 3, 2019
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।