Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT Vs PBKS Live Streaming: कब, कहां और कैसे फ्री में देखें गुजरात-पंजाब का लाइव मैच? पढ़िए डिटेल्स

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 05:04 PM (IST)

    GT Vs PBKS Live Streaming details आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच 25 मार्च को खेला जाना है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल के पास है जबकि पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर के पास है। आइए जानते हैं फैंस कैसे फ्री में मैच देख सकते हैं।

    Hero Image
    GT vs PBKS मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स (Gujarat Titans vs Punjab Kings Live Streaming Details)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। GT Vs PBKS Live Streaming: आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच 25 मार्च को खेला जाना है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले सीजन गुजरत टाइटंस ने आठवें नंबर पर प्वाइंट्स टेबल पर अपना सफर फिनिश किया था, जबकि पंजाब किंग्स ने 14 मैचों में 10 प्वाइंट्स के साथ 9वें पायदान पर सफर समाप्त किया था।

    बता दें कि गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल के पास है, जबकि पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर के पास है। ऐसे में आपको बताते हैं कब, कहां और कैसे फैंस फ्री में गुजरात-पंजाब का लाइव मैच देख सकते हैं?

    GT vs PBKS मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स (Gujarat Titans vs Punjab Kings Live Streaming Details)

    कब खेला जाएगा गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का मुकाबला? (When will be GT vs PBKS IPL 2025 Match play?)

    गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 मुकाबला 25 मार्च यानी मंगलवार को खेला जाना है।

    कहां खेला जाएगा गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का मुकाबला? (Where will be GT vs PBKS match play?)

    गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: 5 फ्रेंचाइजियों ने खेला बड़ा दांव, सीजन से पहले बदल डाले कप्तान; 2 ने नौसिखियों पर जताया भरोसा

    कितने बजे से शुरू होगा गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का मैच? (At what time GT vs PBKS match will be Play?)

    गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का मुकाबला शाम 7:30PM से शुरू होगा।

    कहां देख सकते हैं गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का IPL 2025 Match? (Where to Watch GT vs PBKS Match)

    गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 का पांचवां मैच फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर होगी।

    GT Vs PBKS IPL 2025: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीमें-

    गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, जोस बटलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, निशांत सिंधु, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जयंत यादव, अरशद खान, करीम जानत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, ईशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, प्रिसिध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज

    पंजाब किंग्स- नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर