Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR Vs KKR Pitch: बल्लेबाज मचाएंगे तबाही या गेंदबाजों का होगा राज? गुवाहाटी की पिच का कैसा होगा मिजाज

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 06:00 AM (IST)

    डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर की टीम का आईपीएल 2025 में पहला मैच राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर और राजस्थान की टीम की आईपीएल 2025 में शुरुआत बेहद ही खराब रही। अब दोनों टीमों की नजरें टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल करने पर होगी। आइए जानते हैं गुवाहाटी के बरसापारा स्टडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।

    Hero Image
    RR vs KKR Pitch Report: कैसा खेलेगी गुवाहाटी की पिच? (Guwahati Pitch Stats & Records)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। RR Vs KKR Pitch: डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर की टीम का आईपीएल 2025 में पहला मैच राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर की टीम की आईपीएल 2025 में शुरुआत बेहद ही खराब रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केकेआर की टीम ने आरसीबी के हाथों 7 विकेट से हार का सामना किया, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम को हैदराबाद की टीम ने 44 रन से आईपीएल 2025 के पहले मैच में मात दी।

    दोनों टीमों की शुरुआत हार के साथ हुई और अब दोनों की नजरें इस सीजन में अपनी पहली जीत हासिल करने पर होगी। ऐसे में जानते हैं केकेआर बनाम राजस्थान के मैच के लिए गुवाहाटी की पिच कैसी रहेगी?

    RR vs KKR Pitch Report: कैसा खेलेगी गुवाहाटी की पिच? (Guwahati Pitch Stats & Records)

    गुवाहाटी की बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम को बल्लेबाजों की मुफीद माना जाता है। इस पिच पर गेंदबाजों को कम मदद मिलती है। ओस यहां बड़ी भूमिका निभाती हैं। दूसरी पारी में ओस के कारण मैच में बदलाव देखने को मिलते हैं।

    RR Vs KKR Weather: कैसा रहेगा गुवाहाटी का मौसम?

    गुवाहाटी का मौसम 26 मार्च को साफ रहने वाला है। बारिश की उम्मीदें 2 प्रतिशित रहेगी। तापमान 32 डिग्री सेलिसियस तक रह सकता है, जबकि रात में तापमान 19 डिग्री सेलिसियस तक रहने की संभावना है। हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में रहेगी।

    यह भी पढ़ें: RR vs KKR Playing-11: रियान पराग करेंगे इंग्लैंड के दिग्गज को बाहर, कोलकाता भी करेगा बड़ा बदलाव!

    RR Vs KKR Stats: क्या कहते है आकंड़े? (Guwahati IPL Stats)

    कुल मैच- 4

    पहले बैटिंग करते हुए जीते- 2

    बाद में बैटिंग करते हुए जीते-1

    बेनतीजा-1

    हाईएस्ट टोटल- 199/4 (राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स- 2023) 

    सबसे कम टोटल- 142/9 (दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स- 2023)

    RR Vs KKR Head-to-Head Record

    अगर बात करें केकेआर बनाम राजस्थान के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 29 बार भिड़ंत हो चुकी है। दोनों ही टीमों ने 14-14 मैच में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।

    RR Vs KKR Playing 11 Predicted: देखिए संभावित प्लेइंग-11

    राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा

    इम्पैक्ट प्लेयर: फ़ज़लहक फ़ारूक़ी, वानिंदु हसरंगा

    कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती

    इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय