LSG Vs SRH Pitch Report: इकाना की पिच पर होगी बल्लेबाजों की मौज या गेंदबाज मचाएंगे गदर? देखें पिच रिपोर्ट
Ekana Cricket Stadium Pitch आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ के लिए प्लेऑफ में बने रहने के लिए यह मैच महत्वपूर्ण है। लखनऊ की टीम मौजूदा समय में अंक तालिका में 7वें पायदान पर है जबकि हैदराबाद की टीम 8वें पायदान पर हैजो पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। LSG Vs SRH Pitch Report in hindi: आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज खेला जाना है। यह मुकाबला सोमवार को इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ का इस सीजन में कुछ खास परफॉर्मेंस देखने को नहीं मिला।
टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है। वहीं हैदराबाद की टीम 8वें पायदान पर है। हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं, लखनऊ की टीम के लिए ये मुकाबला प्लेऑफ की रेस में बने रहने के हिसाब से महत्वपूर्ण है। ऐसे में जानते हैं इकाना की पिच का कैसा हाल रहेगा?
LSG Vs SRH Pitch Report: कैसा खेलेगी इकाना की पिच?
अगर बात करें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Lucknow Ekana Cricket Stadium IPL) की पिच तो यहां गेंदबाजों को मदद मिलती है। यहां पर धीमी सतह स्पिनरों के लिए मददगार होगी और इससे ग्रिप और टर्न मिल सकता है। बल्लेबाजों को रन बनाने में संघर्ष करते हुए देखा जाता है।
वहीं, आईपीएल में इस ग्राउंड का औसत स्कोर 168-170 के बीच है। यहां की लाल मिट्टी की पिच फास्ट बॉलर्स को अच्छी उछाल और गति देती है। ऐसे में सोमवार को गेंद और बल्ले के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिल सकती है।
अगर बात करें यहां खेले गए कुल मैचों की तो वह 19 है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 8 मैच जीते और बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 10 मैच में जीत मिली। टॉस जीतकर मैच 12 बार जीते गए।
Ekana Cricket Stadium Lucknow IPL Stats
- कुल मैच- 19
- पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती- 8
- रनचेज करने वाली टीम जीती- 10
- टॉस जीतकर मैच जीते गए- 12
- टॉस हारकर मैच जीते गए-6
- बेनतीजा-1
- सबसे बड़ा स्कोर- 235/6 (कोलकाता नाइटराइडर्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स)- 2024
- सबसे छोटा स्कोर- 108 (लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)-2023
- सबसे बड़ी पारी- 89* रन (मार्कस स्टोइनिस)-2023
- बेस्ट बॉलिंग स्पेल- 5/14 (मार्क वुड)-2023
- पहली पारी का औसत स्कोर- 168 रन
LSG Vs SRH: कितनी बार आमने-सामने?
अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो लखनऊ का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 5 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें से लखनऊ ने 4 मैच जीते हैं, जबकि हैदराबाद ने लखनऊ को एक ही बार हराया है। इकाना स्टेडियम में अब तक दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया, जिसमें लखनऊ को जीत मिली।
Ekana Stadium में IPL 2025 के कितने मैच खेले गए?
इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2025 के अब तक 5 मैच खेले गए, जिसमें से दो बार लखनऊ को जीत मिली। लखनऊ ने इकाना स्टेडियम में मौजूदा सीजन में पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में 8 विकेट से हार का सामना किया था। इसके बाद लखनऊ ने मुंबई को अपने घर में 12 रन से हराया। लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से अपने घर में मात दी। सीएसके और दिल्ली के खिलाफ लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा।
- 1 अप्रैल 2025- LSG vs PBKS- पंजाब ने 8 विकेट से जीता मैच
- 4 अप्रैल 2025- LSG Vs MI- लखनऊ ने 12 रन से जीता मैच
- 12 अप्रैल 2025- LSG Vs GT- लखनऊ ने 6 विकेट से जीता मैच
- 14 अप्रैल 2025- LSG Vs CSK- सीएसके ने 5 विकेट से जीता मैच
- 22 अप्रैल 2025- LSG Vs DC- दिल्ली ने 8 विकेट से जीता मैच
- 9 मई 2025- LSG Vs RCB- मैच सस्पेंड (भारत-पाकिस्तान तनाव)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।