Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR Vs SRH Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे 'तांडव' या गेंदबाजों का होगा राज? ईडन गार्डन्स की पिच का ऐसा होगा हाल

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 06:00 AM (IST)

    KKR Vs SRH Pitch Report आईपीएल 2025 का 15वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 3 अप्रैल को खेला जाएगा। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है। पिछले आईपीएल 2025 की दोनों फाइनलिस्ट टीमें हैं। केकेआर के खिलाफ हैदराबाद चाहेगी कि पिछली हार का बदला ले सके। दोनों टीमों ने मौजूदा सीजन एक-एक मैच जीता है।

    Hero Image
    KKR Vs SRH: कैसा खेलेगी कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच?( Kolkata Eden Gardens Pitch Report)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Eden Gardens Stadium Pitch Report: आईपीएल 2025 में डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पिछले साल फाइनल खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम एक बार फिर आमने-सामने होंगी। ये आईपीएल 2025 का 15वां मैच होगा, जिसमें हैदराबाद की टीम पिछले साल की हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केकेआर की टीम ने मौजूदा सीजन में अब तक 3 मैचों में से 2 में हार का सामना किया है, जबकि हैदराबाद की टीम ने भी 3 मैचों में से 1 ही मैच में जीत हासिल की है।

    दोनों टीमों की नजरें जीत हासिल करने पर होगी। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 3 अप्रैल को रात 7:30 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में जानते हैं कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच का कैसा मिजाज रहेगा?

    KKR Vs SRH: कैसा खेलेगी कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच?( Kolkata Eden Gardens Pitch Report)

    कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Pitch Report Today) की पिच पर अच्छा बाउंस मिलता है और गेंद बल्ले पर अच्छे से लगती है, जिसकी वजह से इस मैदान पर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। यहां स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है।

    पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अच्छी है। औसत स्कोर यहां 180 रन है। इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 38 मैच जीते, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 56 मैच जीते। यानी टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुनना पसंद करती है।

    ईडन गार्डन्स स्टेडियम के रिकॉर्ड (Eden Gardens IPL Stats)

    • कुल मैच खेले गए- 94
    • पहले बैटिंग करते हुए जीते गए मैच-38
    • बाद में बैटिंग करते हुए जीते गए मैच- 56
    • टॉस जीतकर मैच जीते- 50
    • टॉस हारकर मैच जीते- 44
    • बेनतीजा- 0
    • पहला मैच कब खेला गया- 20 अप्रैल 2008
    • आखिरी मैच कब खेला गया- 22 मार्च 2025
    • सबसे ज्यादा रन किसने बनाए-रजत पाटीदार (RCB-112* रन बनाम LSG)- 2022
    • सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए- सुनील नरेन (केकेआर- 5/19 बनाम PBKS)-2012

    यह भी पढ़ें: MI Vs KKR: Ashwani Kumar ने ड्रीम डेब्‍यू के बाद अपने गांववालों के लिए दिया स्‍पेशल मैसेज, हर किसी का चेहरा खिल उठेगा!

    KKR Vs SRH Head-to-Head Record IPL

    • कुल मैच खेले गए- 28
    • केकेआर ने जीते- 19
    • हैदराबाद ने जीते- 9
    • बेनतीजा-0
    • ईडन गार्डन्स में खेले गए- 10
    • ईडन गार्डन्स में केकेआर ने जीते- 7
    • ईडन गार्डन्स में हैदराबाद ने जीते- 3

    KKR Vs SRH Playing XI Predicted: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

    कोलकाता नाइट राइडर्स : सुनील नारायण, क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर),अजिंक्य रहाणे (कप्तान),अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह,हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती

    सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल।