2 साल बाद बदल जाएगा IPL, फैंस की दीवानगी देख बड़े बदलाव के मूड में BCCI!
दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट टीम आईपीएल में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बीसीसीआई ये फैसले लेने की तैयारी में है। हालांकि ये बदलाव इस साल से नहीं बल्कि 2028 से लागू होंगे और इससे मैचों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल सकता है। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने ये बात कही है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर क्रिकेट लीग है। दुनिया का हर क्रिकेटर इस लीग में खेलने का सपना देखता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अब फैंस के मनोरंजन को दोगुना करने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। बीसीसीआई लीग में बदलाव के मूड़ में है। हालांकि, ये बदलाव अभी नहीं बल्कि साल 2028 से दिखाई दे सकता है।
आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। तब इसमें आठ टीमें खेला करती थीं। बीच में कुछ टीमों की एंट्री हुई लेकिन बाद में ये टीमें चली गईं और फिर आठ टीमें ही रह गईं। लेकिन आईपीएल-2022 में फिर दो नई टीमों की एंट्री हुई। इस साल लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आईपीएल में आईं और खेल रही हैं।
यह भी पढे़ं- जसप्रीत बुमराह के बेटे का लोगों ने बनाया मजाक तो गुस्से में आ गईं संजना, इंस्टाग्राम पर जमकर लगाई लताड़
2028 में दिखेगा बदलाव
दो नई टीमों के आने से मैचों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला। हालांकि, आईपीएल के होम एंड अवे फॉर्मेट में कुछ बदलाव आया है। अब हर टीम होम एंड अवे फॉर्मेट में नहीं खेलतीं। 10 टीमों को दो ग्रुप में डिवाइड कर फॉर्मेट बदला गया जिसते तहत टीमों को ग्रुप ए और बी में बांटा गया। ए ग्रुप में सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलती हैं और बी ग्रुप की टीमों से एक ही मैच खेलती हैं। यही हाल बी ग्रुप का है। अब बीसीसीआई की कोशिश है कि हर टीम दूसरी टीम के खिलाफ दो मैच खेले जैसा पहले आठ टीमों के फॉर्मेट में होता था।
इस बदलाव से आईपीएल के मैचों की संख्या में भी इजाफा होगा और इसकी शेड्यूल भी लंबा होगा जिससे इंटरनेशनल एफटीपी पर भी असर पड़ेगा। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कहा है कि साल 2028 में आईपीएल में मैचो की संख्या में इजाफा हो सकता है।
धूमल ने कहा, "निश्चित ही, ये एक मौका है। हम आईसीसी में इस बारे में बात कर रहे हैं। हम बीसीसीआई में आपस में बात कर रहे हैं। हम इस पर ध्यान दे रहे हैं कि द्विपक्षीय सीरीजों और आईसीसी इवेंट्स को लेकर फैंस का इंटरेस्ट किस तरह से बदल रहा है और वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट, टी20 क्रिकेट को किस तरह से देख रहे हैं। हमें इसे लेकर गंभीरता से बात करनी होगी और देखना होगा कि हम हितधारकों के लिए गेम की वेल्यू कैसे बढ़ा सकते हैं।"
फ्रेंचाइजी क्रिकेट का जलवा
इस समय पूरी दुनिया में फ्रेंचाइजी क्रिकेट का जलवा है। सिर्फ भारत ही नहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूएई सभी जगह टी20 लीग शुरू हो गई हैं और भारत छोड़ पूरे विश्व के खिलाड़ी इनमें खेलते हैं। कई खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब वह सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।