DC Vs RCB: 'लोग भूल रहे हैं..', Virat Kohli ने आरसीबी की जीत के बाद अपने बयान से मचाई सनसनी
Virat Kohli Statement आरसीबी ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 6 विकेट से मात दी और मौजूदा सीजन में अपनी 7वीं जीत हासिल की। आरसीबी की जीत में विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने अहम भूमिका निभाई। दोनों के बीच 119 रन की साझेदारी बनी और टीम ने दिल्ली को उसके घर में धूल चटाई। मैच के बाद विराट कोहली ने क्या कहा आइए जानते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Statement: आरसीबी ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 6 विकेट से मात दी और मौजूदा सीजन में अपनी 7वीं जीत हासिल की। आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) की जीत में विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने अहम भूमिका निभाई। दोनों के बीच 119 रन की साझेदारी बनी और टीम ने दिल्ली को उसके घर में धूल चटाई।
मैच में 51 रन की पारी खेलने के साथ ही विराट कोहली ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया। कोहली ने इस सीजन में 443 रन बना लिए हैं। इस मैच के बाद विराट ने क्या कहा आइए जानते हैं?
Virat Kohli ने मैच के बाद क्या कहा?
दरअसल, विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स पर मिली जीत के बाद कहा,
"यह एक बेहतरीन जीत थी। इस तरह की विकेट पर जीत हासिल करके अच्छा लग रहा है। यह अन्य विकेट से अलग था तो मैं बात कर रहा था डगआउट में कि मुझे क्या रोल निभाना होगा। क्रुणाल आज बहुत बेहतरीन खेले यह आज उनका दिन था। चेज की बात करें तो अगर प्लानिंग की बात होती है तो मैं यही सोचता हूं कि सिंगल और डबल नहीं रूकना चाहिए। लोग टी20 में पार्टनरशिप के बारे में भूलते जा रहे हैं, बस जरूरी यही होता है कि आप परिस्थिति के बारे में सोचते हुए बल्लेबाजी करते रहें। क्रुणाल से बस यही बात की कि तुम खेलते रहो मैं हूं, वह खेलते गए और हम लक्ष्य के करीब आ गए। डेविड के साथ ही हमारे पास अब शेफर्ड भी है, रजत मध्य क्रम में और जितेश भी हमारे पास है तो हम इसी तरह की फायर पावर चाहते हैं। हेजलवुड ने कमाल की गेंदबाजी की और इसी वजह से उनके पास पर्पल कैप उनके पास है। क्रुणाल ने बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। सुयश भी मध्य में बहुत अच्छा कर रहे हैं जिससे विरोधी टीम पर दबाव बन रहा है।"
यह भी पढ़ें: RCB Vs DC: Virat Kohli ने बीच मैच KL Rahul को चिढ़ाया, आरसीबी की जीत के बाद VIDEO तेजी से हुआ वायरल
DC Vs RCB: कैसा रहा मैच का हाल?
रविवार को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 162 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आरसीबी की शुरुआत खराब रही। तीन ओवर में ही आरसीबी ने तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन विराट कोहली ने क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 84 गेंद में 119 रन की साझेदारी की। विराट ने 45 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका लगातार तीसरा अर्धशतक रहा और सत्र का पांचवां पचासा रहा। विराट के अलावा क्रुणाल पांड्या ने 73 रन की नाबाद पारी खेली और अंत में टिम डेविड ने बची हुई कसर को पूरा किया और 5 गेंद पर 19 रन बनाकर आरसीबी की जीत में अहम योगदान दिया। आरसीबी ने 163 रन का लक्ष्य 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।