Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2008 से 2025 तक, ऑरेंज कैप जीतने वाले प्‍लेयर्स; ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी का रिकॉर्ड बरकरार

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 04:00 AM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहली बार चैंपियन बनने के साथ ही आईपीएल 2025 का समापन हुआ। आरसीबी ने 18 साल का सूखा खत्‍म करते हुए आईपीएल 2025 की ट्रॉफी उठाई। हालांकि ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के ओपनर बी साई सुदर्शन के सिर सजी जिन्‍होंने 15 मैचों में एक शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 759 रन बनाए। यहां हर सीजन के ऑरेंज कैप विजेताओं की लिस्‍ट देखें।

    Hero Image
    साई सुदर्शन को आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप मिली (Pic Credit- IPL X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहली बार चैंपियन बनने के साथ ही आईपीएल 2025 का समापन हुआ। आरसीबी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर पंजाब किंग्‍स को 6 रन से मात देकर खिताब अपने नाम किया। आईपीएल को भी आरसीबी के साथ नया चैंपियन मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल 2025 फाइनल में पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 190/9 का स्‍कोर बनाया। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 184/7 का स्‍कोर बना सकी। मैच के बाद खिलाड़‍ियों को विभिन्‍न पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया गया।

    आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के ओपनर बी साई सुदर्शन के सिर सजी, जिन्‍होंने 15 मैचों में 6 अर्धशतक और एक शतक की मदद से 759 रन बनाए। पता हो कि ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी को मिलती है, जो आईपीएल सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाएं। यहां आपको आईपीएल 2008 से लेकर अब तक सभी ऑरेंज कैप विजेताओं की लिस्‍ट बताएंगे।

    ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर के नाम सबसे ज्‍यादा बार ऑरेंज कैप हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज है। वॉर्नर ने तीन बार ऑरेंज कैप अपने नाम की और उनका यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है। विराट कोहली (2 बार) और क्रिस गेल (2 बार) जरूर वॉर्नर के करीब पहुंचे, लेकिन ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी को कोई भी पछाड़ नहीं सका।

    यह भी पढ़ें: IPL Orange and Purple Cap 2025: साई सुदर्शन के सिर सजी ऑरेंज कैप, पर्पल पर रहा गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज का दबदबा

    चलिए नजर डालते हैं कि आईपीएल में 2008 से लेकर अब तक किस-किसने ऑरेंज कैप जीती। यहां देखें पूरी लिस्‍ट

    हर सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी
    सीजन नाम मैच रन
    2008 शॉन मार्श (पंजाब) 11 616
    2009 मैथ्‍यू हेडन (सीएसके) 12 572
    2010 सचिन तेंदुलकर (एमआई) 15 618
    2011 क्रिस गेल (आरसीबी) 12 608
    2012 क्रिस गेल (आरसीबी) 15 733
    2013 माइक हसी (सीएसके) 16 733
    2014 रॉबिन उथप्‍पा (केकेआर) 16 660
    2015 डेविड वॉर्नर (एसआरएच) 14 562
    2016 विराट कोहली (आरसीबी) 16 973
    2017 डेविड वॉर्नर (एसआरएच) 14 641
    2018 केन विलियमसन (एसआरएच) 17 735
    2019 डेविड वॉर्नर (एसआरएच) 12 692
    2020 केएल राहुल (पंजाब) 14 670
    2021 रुतुराज गायकवाड़ (सीएसके) 16 635
    2022 जोस बटलर (आरआर) 17 863
    2023 शुभमन‍ गिल (जीटी) 17 890
    2024 विराट कोहली (आरसीबी) 15 741
    2025 साई सुदर्शन (जीटी) 15 759

    यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS Final: IPL 2025 में जानें किसको क्या मिला, देखें अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट