IPL 2025: लखनऊ में बुरे प्रदर्शन के रुझान, जा सकती है इस दिग्गज की कुर्सी, संजीव गोयनका पड़ गए पीछे!
लखनऊ सुपरजायंट्स का इस सीजन आईपीएल में प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम प्लेऑफ में नहीं जा सकी। टीम के मालिक संजीव गोयनका प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। ऐसे में टीम के एक दिग्गज पर गाज गिर सकती है। इस दिग्गज की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। अगले सीजन इस दिग्गज का टीम के साथ दिखना हैरानी ही होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए काफी खराब रहा। ये टीम अंकतालिका में सातवें स्थान पर रही। साल 2022 में अपना पहला सीजन खेलने वाली लखनऊ का अभी तक ये सबसे खराब सीजन रहा है। इस प्रदर्शन के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका निराश हैं और कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं। इस टीम से एक दिग्गज की छुट्टी हो सकती है।
आईपीएल की मेगा नीलामी में लखनऊ ने जमकर पैसा बहाया और कई बड़े खिलाड़ियों को अपने नाम किया। गोयनका ने ऋषभ पंत के लिए 27 करोड़ की भारी भरकम रकम खत्म की। हालांकि, नतीजा कुछ नहीं रहा और पंत का बल्ला अहम मैचों में खामोश ही रहा। पंत की नौकरी पर अभी खतर नहीं है। वह अगले कुछ सीजन और टीम के साथ दिखाई दे सकते हैं।
यह भी पढे़ं- IPL 2025: डेब्यू में धमाल, भविष्य में कमाल! अपने पहले ही सीजन में छा गए ये युवा सितारे, बन गए 'सुपरहीरोज'
इस दिग्गज की नौकरी पर संकट
वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो लखनऊ टीम के मेंटर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान वो शख्स हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी हटा सकती है। खराब प्रदर्शन के बाद कोचिंग स्टाफ पर सवाल उठ रहे हैं और इसलिए जहीर खान की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल जब जहीर को टीम की जिम्मेदारी दी गई थी तब उनका करार सिर्फ एक सीजन का था। अब अगर उनका करार बढ़ाया नहीं जाता है तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी। अगर जहीर अगले सीजन भी इसी टीम में दिखें तो फिर हैरानी होगी।
जहीर को कोच जस्टिन लैंगर के साथ काम करने के लिए लाया गया था। लैंगर का करार भी खत्म होने पर है और इसको बढ़ाया जा सकता है, लेकिन जहीर के मामले में इस तरह के संकेत नहीं हैं। टीम और मैनेजमेंट में कई तरह की असमसंज सीजन के दौरान देखने को मिली हैं, लेकिन इस समय खतरा सिर्फ जहीर पर है।
नहीं कर सके कमाल
लखनऊ के कप्तान पंत और जहीर के बीच अच्छे संबंध माने जाते हैं। जहीर की कप्तानी में ही पंत ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) में आईपीएल डेब्यू किया था। पंत और जहीर ने बार-बार इस सीजन निडर होकर क्रिकेट खेलने की बात कही थी। पंत बल्ले से पूरी तरह से फेल हुए। उनके बल्ले से एक शतक आया जो तब आया जब टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।