IPL 2025: डेब्यू में धमाल, भविष्य में कमाल! अपने पहले ही सीजन में छा गए ये युवा सितारे, बन गए 'सुपरहीरोज'
आईपीएल की पहचान ऐसी लीग के तौर पर है जहां टैलेंट को जगह मिलती है और वो दुनिया के सामने आता है। इस सीजन भी ऐसा ही हुआ। कुछ युवा खिलाड़ी आए और अपने पहले ही सीजन में छा गए। इस सीजन में जिन अनकैप्ड खिलाड़ियों ने सुर्खियां बटोरी उनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 खत्म हो चुका है और इसी के साथ एक नया विजेता भी मिल गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को मात देते ही अपना पहला खिताब जीत लिया है जिसके लिए उसे 17 साल का इंतजार करना पड़ा। वहीं, पंजाब का इंतजार खत्म नहीं हुआ है। इस सीजन कई खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी। कई युवा खिलाड़ी आए और अपने खेल से छा गए जिन्होंने भारत के सुनहरे भविष्य की उम्मीद जगाई।
हालांकि, कुछ खिलाड़ी अपनी टीम को प्लेऑफ तक ले जाने में सफल हुए तो वहीं कुछ का प्रदर्शन अंत तक दमदार रहा। हम आपको भारत के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस सीजन अपना आईपीएल डेब्यू किया और ऐसा प्रदर्शन किया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।
यह भी पढ़ें- भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए RCB ने किया मुआवजे का एलान, घायलों की मदद के लिए बनाया फंड
डेब्यू में धूम: आईपीएल 2025 के अनकैप्ड धुरंधर
वैभव सूर्यवंशी
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-2025 की मेगा नीलामी में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर जो दांव खेला था वो सफल रहा। आईपीएल तक आते-आते वह 14 साल के हो गए। उन्हों संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद डेब्यू का मौका मिला और इस बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने कमाल कर दिया। वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू और शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 34 गेंदों में शतक जड़ा। 296.56 की स्ट्राइक रेट के साथ 252 रन बनाकर वे 'सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' बने। वैभव अंडर-19 टीम इंडिया का हिस्सा हैं और आने वाले वर्ल्ड कप पर उनकी नजरें होंगी।
प्रियांश आर्या
दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में एक ओवर में लगाकार छह छक्के मार सुर्खियां बटोरने वाले युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने भी इस सीजन धमाल कर दिया। पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचने में प्रियांश का अहम रोल रहा। ये उनका पहवा सीजन था और इसी में वह कमाल कर गए। इस सीजन उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया। यह अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी द्वारा आईपीएल का सबसे तेज शतक था। जिसे बाद में वैभव ने तोड़ा। 103 रनों की इस पारी में सात चौके और नौ छक्के शामिल थे। इस सीजन 17 मैचों में उन्होंने 179.25 की स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाए जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक जमाए।
दिग्वेश राठी
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम इस सीजन प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। वह सातवें नंबर पर रही जो उसका आईपीएल में अभी तक सबसे बुरा प्रदर्शन है। लेकिन इस टीम के स्पिनर दिग्वेश राठी ने जरूर प्रभावित किया। अपनी सिग्नेचर सेलिब्रेशन के लिए वह सजा भी झेले चुके हैं। इस सीजन उन्होंने कुल 13 मैच खेले जिनमें 14 विकेट अपने नाम किए। दिग्वेश ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे ये तय है कि वह लखनऊ में लंबे समय तक खेलेंगे और ऐसे ही जलवा दिखाते रहे तो टीम इंडिया की जर्सी भी पहन लेंगे।
आयुश महात्रे
चेन्नई सुपर किंग्स में बतौर रिप्लेसमेंट आए 17 साल के बल्लेबाज आयुष महात्रे ने कम ही मैचों में बता दिया कि वह चेन्नई में लंबे समय तक टिकने आए हैं और जिस तरह से खेल दिखाया उससे लग रहा है कि चेन्नई की जर्सी में वह सालों तक दिख सकते हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबको चौंकाने वाले मुंबई के विरार से ताल्लुक रखने वाले आयुष ने डेब्यू सीजन में सात पारियों में 240 रन बनाए, जिसमें उनकी औसत 34.29 और स्ट्राइक रेट 188.98 का रहा।व आयुश ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेब्यू किया में 15 गेंदों में 32 रन ठोक सभी को हैरान कर दिया। आरसीबी के खिलाफ 48 गेंदों में 94 रन की उनकी पारी ने आयुष की परिपक्वता परिचय दिया। इसा पारी में उन्होंने 25 गेंदों में अर्धशतक ठोका।
अश्विनी कुमार
मुंबई इंडियंस को उस फ्रेंचाइजी के लिए जाना जाता है जो नए टैलेंट को बढ़ावा देती है। हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह कुछ ऐसे नाम है जो इस फ्रेंचाइजी ने देश को दिए हैं। इस सीजन भी मुंबई ने एक ऐसा गेंदबाज दिया जिसे खेलता देख बेहतर भविष्य की उम्मीदें लगाई जा रही हैं। 23 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू में ही कमाल कर दिया था। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेब्यू करते हुए उन्होंने 24 रन देकर चार विकेट लिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।