भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए RCB ने किया मुआवजे का एलान, घायलों की मदद के लिए बनाया फंड
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के बाद आरसीबी और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की जमकर आलोचना हो रही है। इस मामले में अब आरसीबी ने हादसे में मारे गए लोगों को मुआवजा देने का एलान किया है। साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों की मदद का भी एलान किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पहली बार आईपीएल जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का जश्न उस समय फीका पड़ गया जब बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के भार भगदड़ मच गई जिसमें कई लोगों की जान चली और कई लोग घायल हो गए। इस मामले को लेकर आरसीबी और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की जमकर आलोचना की जा रही है। इस बीच आरसीबी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है।
इसके अलावा आरसीबी ने कहा है कि वह घायल लोगों की भी मदद करेंगे। चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी का सम्मान समारोह चल रहा था और तभी स्टेडियम के बाहर मौजूद भीड़ में अफरा-तफरी हो गई जिससे भगदड़ मच गई। इस मामले में कुल 11 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 50 लोगों से ज्यादा के घायल होने की खबर है।
यह भी पढ़ें- 'उसका शॉट मेरी नजर में अपराध', योगराज सिंह ने पंजाब किंग्स के स्टार की लगा दी क्लास, कहा- माफी नहीं मांगी जा सकती
आरसीबी परिवार दर्द में
स्टेडियम के बाहर जब भगदड़ हुई तो उस समय स्टेडियम के अंदर कार्यक्रम चल रहा था। स्टेडियम के अंदर उन्हीं लोगों को जाने की इजाजत थी जिनके पास टिकट था। आरसीबी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा है कि इस हादसे से आरसीबी परिवार को दुख पहुंचा है। आरसीबी ने घायल लोगों के लिए 'आरसीबी केयर्स' फंड का एलान किया है।
आरसीबी ने एक बयान जारी कर कहा, "बेंगलुरू में कल जो हुआ उससे आरसीबी परिवार में काफी दुख और दर्द है। ऐसे में हादसे में मारे गए 11 लोगों के सम्मान में आरसीबी प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान करता है। साथ ही, इसके अलावा घायल लोगों की मदद करने के लिए आरसीबी केयर्स नाम का फंड भी बनाया गया है। हम जो भी करते हैं उसमें हमारे फैन हमेशा हमारे दिल में रहते हैं। हम इस दुख की घड़ी में साथ हैं।"
विराट कोहली ने भी जताया दुख
आरसीबी ने 17 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। इसी को देखते हुए शानदार जश्न का आयोजन किया गया था जो एक हादसे में बदल गया। इस मामले पर आरसीबी और कार्यक्रम के आयोजक कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की आलोचना हो रही है। वही कई लोगों ने इस मामले पर दुख जताया है। आरसीबी के स्टार विराट कोहली ने भी इस मामले पर दुख जाहिर किया है। वहीं सचिन तेंदुलकर ने भी इस हादसे पर दुख जाहिर किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।