Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 हुआ रद्द तो क्या हुआ रोमांच अभी भी बाकी है, इन मुकाबलों में दिखेगी जबरदस्त टक्कर, देखें लिस्ट

    भारत के खेल प्रेमियों की नजरें इस समय आईपीएल पर टिकी हुई थीं लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच पनपे तनाव के बीच इस लीग को एक सप्ताह के लिए स्थागित कर दिया गया है। अभी तक ये साफ नहीं है कि एक सप्ताह बाद भी लीग शुरू हो पाएगी या नहीं?

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 11 May 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    आईपीएल-2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण किया गया सस्पेंड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल के लिए फैंस काफी उत्साहित रहते हैं और हर मैच पर टीवी पर अपनी नजरें टिकाए रहते हैं, लेकिन इस लीग के स्थागित होने के बाद खेल प्रेमियों को ये चिंता सता रही है कि वह अब अपना समय कैसे काटेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, आईपीएल के अलावा भी कई और मुकाबले हैं जो फैंस का इस तनावपूर्ण माहौल में मनोरंजन कर सकते हैं। इसमें क्रिकेट भी शामिल है और बाकी अन्य खेल भी। मई में ऐसे कई आयोजन होने हैं। इनके बारे में आपको बताएं उससे पहले ये बता दें कि आईपीएल कब शुरू होगा इसे लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है। विदेशी खिलाड़ियों ने अपने-अपने घर लौटना शुरू कर दिया है।

    यह भी पढे़ं- IPL 2025: दोबारा खेला जाएगा पंजाब-दिल्ली का मैच या बीसीसीआई लेगी कोई और फैसला, सामने आया बड़ा अपडेट

    इन मुकाबलों पर रहेंगी नजरें

    11 मई - महिला क्रिकेट: भारत बनाम श्रीलंका ट्राई सीरीज फाइनल

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ट्राई सीरीज के फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगी। यह मुकाबला इस साल के अंत में होने वाले घरेलू विश्व कप की तैयारियों के लिए अहम है। दोनों टीमें साउथ अफ्रीका को पछाड़कर फाइनल में पहुंची हैं। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम का इस मैच में पलड़ा भारी माना जा रहा। हालांकि, श्रीलंका ने एशिया कप-2024 के फाइनल में भारत को हराकर उलटफेर किया था ऐसे में वह मेजबान टीम को हल्के में नहीं ले सकती।

    11 मई - एफसी बार्सिलोना बनाम रियल मैड्रिड: स्पेनिश लीग में एल क्लासिको

    आईपीएल में रविवार का दिन डबल हैडर का दिन होता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। ऐसा न होने से प्रशंसकों को फुटबॉल का सबसे बड़ा मुकाबला देखने का मौका मिलेगा। ला लीगा में शीर्ष पर काबिज बार्सिलोना और दूसरे स्थान पर मौजूद रियल मैड्रिड के बीच चार अंकों का अंतर है। केवल चार मैच बाकी रहने के साथ यह एल क्लासिको टाइटल रेस को लगभग तय कर सकता है या इसे और रोमांचक बना सकता है। फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह मुकाबला काफी मायने रखता है।

    22 मई - मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम टॉटेनहम हॉटस्पर: यूईएफए यूरोपा लीग फाइनल

    मैनचेस्टर यूनाइटेड और टॉटेनहम हॉटस्पर का घरेलू सीजन निराशाजनक रहा है, लेकिन दोनों के पास यूरोपा लीग जीतकर ट्रॉफी और अगले सीजन के लिए चैंपियंस लीग का टिकट हासिल करने का मौका है। बिलबाओ में होने वाले इस मुकाबले में दो ऐतिहासिक इंग्लिश क्लबों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकता है।

    25 मई - टेनिस में फ्रेंच ओपन की शुरुआत

    टेनिस का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन 2025, 25 मई से 8 जून तक पेरिस के क्ले कोर्ट पर खेला जाएगा। मेंस सिंगल्स में मौजूदा चैंपियन कार्लोस अल्काराज और महिला एकल में इगा स्विएंटेक पर खिताब बचाने का दबाव होगा। इस साल यानिक सिनर, नोवाक जोकोविच, अलेक्जेंडर ज्वेरेव, आर्यना सबालेंका और कोको गॉफ जैसे शीर्ष खिलाड़ी खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगे। राफेल नडाल को उद्घाटन दिन विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

    28 मई- इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे एकमात्र टेस्ट

    22 साल बाद इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। ये एक ही मैच की सीकीज है। यह मैच भारतीय प्रशंसकों के लिए खास है क्योंकि यह इंग्लैंड की फॉर्म का अंदाजा देगा। अगले महीने भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। साथ ही, इस मैच में इंग्लैंड के उभरते खिलाड़ियों पर भी नजर रहेगी।

    यह भी पढ़ें- 'फिर कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे,' रोने लगे टॉम करन, दुबई लौटे PSL स्टार ने सुनाई डर के माहौल की आपबीती