Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 में जीत के साथ खोला खाता, फिर कैसे SRH की बत्ती हुई गुल? कोच ने बताई हार की बड़ी वजह

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत तो शानदार रही थी लेकिन शानदार शुरुआत को वह बरकरार रखने में नाकाम रही और टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सोमवार को हैदराबाद का मैच हैदराबाद में खेला जाना था लेकिन पहली पारी के बाद हैदराबाद में बारिश ने दस्तक दिया और ये मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 06 May 2025 11:35 AM (IST)
    Hero Image
    SRH की हार पर कोच डेनियल विटोरी का बयान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sunrisers Hyderabad IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत तो शानदार रही थी, लेकिन शानदार शुरुआत को वह बरकरार रखने में नाकाम रही और टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद का मैच हैदराबाद में खेला जाना था, लेकिन दिल्ली की पहली पारी के बाद हैदराबाद में बारिश ने दस्तक दिया और ये मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया।

    इस मैच में मिली हार के बाद हैदराबाद प्लेऑफ से बाहर हो गया। इस मैच में मिली हार के बाद हैदराबाद टीम के कोच डेनियल विटोरी ने टीम की लगातार हार की वजह का खुलासा किया हैं।

    SRH की हार पर कोच डेनियल विटोरी का बयान

    दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मुख्य कोच डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने IPL 2025 प्लेऑफ रेस से बाहर होने के बाद स्पष्ट किया है कि उनकी टीम की बैटिंग यूनिट आक्रामक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि हैदराबाद की परिस्थितियां उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं थीं और बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रहीं।

    विटोरी ने कहा,

    "मैंने निश्चित रूप से यह नहीं कहा था कि मैं आक्रामक अप्रोच का समर्थन कर रहा हूं। मैंने कहा था कि हम परिस्थितियों का मूल्यांकन करते हैं और इस साल हालात वैसे नहीं थे, जैसे हमने उम्मीद की थी। अगर आप पिछले साल देखें तो यहां कई हाई-स्कोरिंग मुकाबले हुए थे।इस बार की पिचें थोड़ी अलग रही हैं। यह चुनौतीपूर्ण और बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं थीं। हमने हमेशा से परिस्थितियों को समझने, मैच को पढ़ने और हर स्थिति में सही निर्णय लेने की बात की थी। मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी स्वाभाविक रूप से आक्रामक हैं, लेकिन इस सीज़न का मकसद यही रहा कि हर दिन के लिए ज़रूरत क्या है, उसे समझें।"

    यह भी पढ़ें: 'Kavya Maran की मार पड़ेगी अब...', SRH हुआ IPL 2025 Playoffs से OUT तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बारिश

    SRH का IPL 2025 में अब तक का परफॉर्मेंस

    इस सीजन हैदराबाद अब तक छह मैचों की मेजबानी कर चुका है और कुल 11 पारियों में से चार बार टीमें 200 का स्कोर पार कर चुकी हैं, जबकि पिछले साल 12 पारियों में सात बार ऐसा हुआ था। विटोरी के अनुसार इस बार की पिचें गेंदबाज के लिए अधिक मुफीद रही हैं। उन्होंने ये भी कहा,

    "यहां दो पिचें ऐसी हैं, जहां 250 से ऊपर का स्कोर बना। लेकिन बाकी चार पिचें तेज गेंदबाजों के अधिक अनुकूल रही हैं। स्पिनर्स के लिए ज्यादा मदद नहीं रही, लेकिन नई गेंद थोड़ा चिपचिपी रही और उस पर शॉट लगाना मुश्किल रहा है। यहां गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी। IPL में दुनिया के कुछ बेहतरीन नई गेंद के गेंदबाज़ हैं और उन्होंने इन हालात का भरपूर फायदा उठाया।"

    बता दें कि मौजूदा सीजन में हैदराबाद की टीम ने अब तक 11 मैच खेले है, जिसमें से टीम को केवल 3 मैच में जीत मिली है, जबकि 7 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बारिश के चलते रद्द हुआ।