'Kavya Maran की मार पड़ेगी अब...', SRH हुआ IPL 2025 Playoffs से OUT तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बारिश
Kavya Maran Memes आईपीएल 2025 के 55वां मैच बारिश की भेंट चढ़ा। दिल्ली कैपिटल्स ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन बना लिए थे लेकिन पहली पारी के बाद बारिश के बाद गीली आउट फील्ड के चलते मैच रद्द किया गया। मैच में मिली हार के बाद हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SRH Owner Kavya Maran: पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2025 में प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। हैदराबाद में तेज बारिश के कारण सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला रद्द हो गया और इसके साथ ही मेजबान टीम के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।
प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिए हैदराबाद को हर हाल में जीत की आवश्यकता थी। पैट कमिंस (3/19) की अगुआई में सनराइजर्स गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स को 133 रन पर रोक दिया था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
पहली पारी समाप्त होने के बाद तेज बारिश शुरू हो गई और आउट फील्ड गीली होने के चलते मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया। इस मैच के रद्द होने के बाद हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई। हैदराबाद की हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर टीम की मालकिन काव्या मारन के मीम्स शेयर कर रहे हैं।
IPL 2025 Playoffs से SRH बाहर
दरअसल, सनराइर्स हैदराबाद की टीम ने मौजूदा सीजन में अब तक 11 मैच में से केवल तीन मैच में जीत हासिल की, जबकि 7 मैचों में उन्होंने हार का सामना करना पड़ा। एक मैच रद्द होने के बाद उनका इस साल प्लेऑफ में पहुंचने का सपना बस सपना बनकर ही रह गया।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सोमवार को मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा। हैदराबाद के कप्तान पैट किंमस के सामने दिल्ली के बल्लेबाज बेबस नजर आए। कमिंस ने अकेले ही टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। हालात यह थी कि दिल्ली ने पॉवरप्ले में ही शीर्ष चार विकेट गंवा दिए थे और इनमें से तीन विकेट कमिंस ने चटकाए। कमिंस ने पहली ही गेंद पर करुण नायर (00) को आउट किया तो उसके बाद फॉफ डु प्लेसिस (03) और अभिषेक पोरेल (08) को आउट कर विरोधी टीम के होश उड़ा दिए।
यह भी पढ़ें: KL Rahul ने खराब प्रदर्शन के बावजूद कर डाला बड़ा कारनामा, टी20 क्रिकेट में विराट-रोहित के स्पेशल क्लब में हुए शामिल
दिल्ली की टीम की तरफ से कप्तान अक्षर पटेल 6 रन ही बना सके। सबसे ज्यादा रन ट्रिस्टन स्टब्स (41) और आशुतोष शर्मा (41) रन के बल्ले से निकले। वहीं, हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस के अलावा जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल और ईशान मलिंगा को एक-एक सफलता मिली। पहली पारी के बाद बारिश ने दस्तक दी और ये मैच रद्द करने का आखिर में फैसला लिया गया।
काव्या मारन को ट्रोलर्स ने बनाया निशाना
इस मैच में मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदरबाद की टीम की मालकिन काव्या मारन को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने अपने निशाने पर लिया। फैंस लगातार फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अब तो हैदराबाद के खिलाड़ियों को काव्या मारन की मार पड़ेगी। तो दूसरा यूजर लिख रहा कि आप लोग आईपीएल खेलना छोड़ क्यों नहीं देते।
KAVYA MARAN ❤️ KI MAAR PADHEGI AB,#SRH KO 😀 pic.twitter.com/TXbDnMs2pP
— अनुज सिंह (@anujsin70064845) May 5, 2025
SRH was out of the Season.
Feel Sad For Kavya Maran 😞 #SRHvsDC pic.twitter.com/gavuPeLK4M
— legendary GOATS (@goats_legend) May 5, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।