Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा का तूफानी शतक, हेड ने भी दिखाई दिलेरी, पंजाब को पटक हैदराबाद ने हासिल की सबसे बड़ी जीत

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 11:54 PM (IST)

    सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरकार जीत के रास्ते पर वापसी कर ली है। पिछले सीजन की उपविजेता ने शनिवार को अपने घर में पंजाब किंग्स को रौंद डाला। पंजाब ने हैदराबाद के खिलाफ 246 रनों का टारगेट रखा था जो उसने हासिल कर इतिहास रच दिया जिसमें अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी का अहम रोल रहा जिन्होंने शानदार शतक जमाया। ये उनका पहला आईपीएल शतक है।

    Hero Image
    ट्रेविस हेड ने जमाया आईपीएल में पहला शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड आखिरकार अपनी फॉर्म में लौट आए और इसका नतीजा ये रहा कि सनराइजर्स हैदराबाद ने चार मैचों के बाद जीत की रास्ते पर वापसी कर ली है। इन दोनों की शानदार पारियों के दम पर हैदराबाद ने रविवार को पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। ये हैदराबाद की आईपीएल-2025 में दूसरी जीत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 245 रन बनाए। हैदराबाद ने 18.3 ओवरों में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हैदराबाद ने पिछले कुछ मैचों में जो प्रदर्शन किया था उसे देख लग रहा था कि पंजाब आसानी से ये मैच जीत जाएगी, लेकिन अभिषेक और हेड जिस बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं आज राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में वही बल्लेबाजी दिखाई और टीम को सीजन की दूसरी जीत दिलाई।

    ये आईपीएल में हैदराबाद का सबसे सफल रन चेज है। इससे पहले इस टीम ने इतना टारगेट हासिल नहीं किया था। इससे पहले हैदराबाद ने 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 217 रनों का टारगेट हासिल किया था। 

    यह भी पढ़ें-SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी, 40 गेंद पर जड़ी आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी

    शतकीय साझेदारी

    दोनों ने पहले ही ओवर से बता दिया था कि आज उनका दिन है। पंजाब के हर गेंदबाज को उन्होंने निशाना बनाया और हर किसी को जमकर कूटा। पंजाब के गेंदबाज सिर्फ देखते रहे। इन दोनों ने पावरप्ले में 83 रन जोड़े। सातवें ओवर की पहली गेंद पर चौका मार अभिषेक ने अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके लिए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 19 गेंदों का सामना किया। आठवें ओवर के खत्म होने तक दोनों ने स्कोरबोर्ड पर 109 रन टांग दिए।

    अभिषेक ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे और किसी भी गेंदबाज के हाथों नहीं रुक रहे थे। हेड भी तेजी से रन बना रहे थे। उन्होंने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका मार हेड ने 50 का आंकड़ा छुआ। लग रहा था कि ये जोड़ी आज आउट नहीं होगी। हालांकि, युजवेंद्र चहल ने इस जोड़ी को तोड़ दिया। 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेड बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में ग्लेन मैक्सवेल के हाथों लपके गए।

    अभिषेक का पहला शतक

    हेड जब आउट हुए तब अभिषेक दो रनों से शतक से दूर थे। उन्होंने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया। शतक बनाने के बाद तो अभिषेक और ज्यादा आक्रामक हो गए और जमकर रन बरसाए। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर अर्शदीप ने आखिरकार अभिषेक को आउट कर दिया। अभिषेक डीप मिडविकेट पर लपके गए। उन्होंने 55 गेंदों पर 141 रनों की पारी खेली जिसमें 14 चौके और 10 छक्के मारे। ये आईपीएल में हैदराबाद के किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। 

    इसके बाद हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन ने जीत की औपचारिकताओं को पूरा किया। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्लासेन ने चौका मार टीम को जीत दिलाई। क्लासेन ने 14 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। ईशान ने छह गेंदों पर नाबाद नौ रन बनाए। 

    पंजाब के लिए अर्शदीप और चहल ने एक-एक विकेट लिया। 

    पंजाबियों ने भी ढाया कहर

    हेड और अभिषेक से पहले पंजाब के बल्लेबाजों ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए चार ओवरों में 66 रन जोड़े। तीन ओवरों में ही इस जोड़ी ने टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया था। 13 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। उनके बाद आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी आक्रामक रुख अख्तियार किया। इस बीच प्रभसिमरन सिंह भी आउट हो गए। प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए।

    अय्यर को फिर नेहाल वढेरा का साथ मिला। हालांकि, वह ज्यादा आगे नहीं जा सके और 22 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हो गए। शशांक सिंह दो और ग्लेन मैक्सवेल तीन रन बनाकर पवेलियन लौट लिए। अय्यर अकेले लड़ रहे थे। इस बीच मार्कस स्टोनिस ने भी अपने बल्ला का दम दिखाया।

    अय्यर 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए। अय्यर ने 36 गेंदों पर छह चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। स्टोइनिस ने 11 गेंदों पर एक चौका और चार छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए।

    हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने चार और ईशान मलिंगा ने दो विकेट लिए। 

    यह भी पढे़ं- IPL में श्रीलंका के नए मलिंगा की एंट्री, पैट कमिंस ने जताया भरोसा; डेब्‍यू मैच में छा गया गेंदबाज

    comedy show banner