PBKS vs RR: शादी के बाद चमकी खिलाड़ी की किस्मत, राजस्थान को हराने में निभाई अहम भूमिका, फिर पत्नी को दिया तोहफा
पंजाब किंग्स ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए रविवार को राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया है। इसी के साथ ये टीम प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है। पंजाब की इस जीत के हीरो रहे हरप्रीत बराड़। इस बाएं हाथ के स्पिनर ने पहले अपने खेल से दिल जीता और फिर अपनी पत्नी को खास तोहफा दे उनका दिल जीता।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अपनी फिरकी से अहम विकेट लेकर पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में वापस लाने वाले स्पिनर हरप्रीत बराड़ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अपने खेल से तो उन्होंने पूरे पंजाब का दिल जीता, लेकिन मैच के बाद जो किया उससे अपनी पत्नी का दिल भी खुश कर उन्हें स्पेशल फील भी करवाया।
हरप्रीत ने राजस्थान के खिलाफ चार ओवरों में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। इसमें दो विकेट राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों के थे। यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी तूफानी बल्लेबजी कर रहे थे और इन दोनों को हरप्रीत ने अपना शिकार बनाते हुए पंजाब की वापसी कराई। इसके बाद राजस्थान कभी मैच में नहीं आ सकी।
यह भी पढ़ें- DC vs GT: केएल राहुल... नाम तो सुना ही होगा, शतक जड़कर रचा नया इतिहास; IPL में ऐसा करने वाले बने इकलौते बल्लेबाज
पत्नी को किया समर्पित
हरप्रीत को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपना ये अवॉर्ड पत्नी मॉली संधू को डैडिकेट करना चाहते है। हरप्रीत की शादी आठ मार्च 2025 को हुई है। अवॉर्ड लेते हुए बराड़ ने कहा, "मुझे अच्छा लग महसूस हो रहा है। मैं यह अवॉर्ड अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं। यह मेरी शादी के बाद पहला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है।"
अय्यर ने की तारीफ
हरप्रीत के प्रदर्शन से कप्तान श्रेयस अय्यर भी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि हरप्रीत को मौका मिला और उन्होंने इसका फायदा उठाया। अय्यर ने मैच के बाद कहा,"बराड़ नेट्स में लगातार अच्छा कर रहे थे। आज हमने उन्हें मौका दिया और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। उनका माइंडसेट पूरे सीजन के दौरान शानदार रहा है। शानदार एप्रोच और नजरिया।"
पंजाब की टीम इस जीत के बाद अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसके 12 मैचों में 17 अंक हो गए हैं। वह प्लेऑफ से एक अंक की दूरी पर खड़ी है जबकि उसके दो मैच बचे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।