RR vs KKR Head to Head: राजस्थान और कोलकाता में किसका पलड़ा भारी? आंकड़ों से समझिए पूरी कहानी
आईपीएल-2025 के अपने पहले मैच में हार झेलने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स बुधवार को एक-दूसरे के सामने होंगी। पहले मैच में दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा था और अब जीत को लेकर बेसब्र है। गुवाहाटी में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी।इस सीजन दोनों ही टीमें मजबूत लग रही हैं लेकिन आंकड़ों से जानिए किसका पलड़ा भारी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सभी को उम्मीद थी कि पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल-2025 की विजयी शुरुआत करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 18वें सीजन के पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने उसे हरा दिया। अब इस टीम का अगला मैच बुधवार को राजस्थान रॉयल्स से है। रॉयल्स को भी सीजन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार मिली थी। गुवाहाटी के बारसापरा स्टेडियम में जब ये दोनों टीमें टकराएंगी जो जीत चाहेंगे, लेकिन सवाल ये है कि इस मैच में पलड़ा किसका भारी है?
पहले मैच में दोनों ही टीमों की गेंदबाजी फेल रही थी और ये टीम की हार का बड़ा कारण बनी थीं। दूसरे मैच में कोलकाता और राजस्थान पिछले मैच की गलतियों से सीखेंगी और जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी। इसके लिए दोनों ही टीमें पूरा दम लगाएंगी।
यह भी पढे़ं- RR vs KKR Playing-11: रियान पराग करेंगे इंग्लैंड के दिग्गज को बाहर, कोलकाता भी करेगा बड़ा बदलाव!
कैसे हैं हेड टू हेड आंकड़ें?
दोनों ही टीमों के अगर हेड टू हेड आंकड़े देखे जाएं तो अभी तक दोनों ही टीमों के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों ही टीमों ने बराबर मैच जीते हैं। कोलकाता और राजस्थान दोनों के हिस्से 14-14 जीतें आई हैं जबकि दो मैचों के परिणाम नहीं आए थे। यानी मुकाबला कांटे का दिख रहा है।
क्या कहते हैं पिछले 5 मैचों के आंकड़े
ऐसे में अब इन दोनों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों के आंकड़ों पर नजर डालना जरूरी हो जाता है। पिछले सीजन दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ दो मैच खेले थे। एक में राजस्थान को जीत मिली थी तो वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं आया था। 2023 में दोनों टीमों के बीच एक मैच हुआ था जिसमें राजस्थान जीती थी। साल 2022 में दो मैचों में से एक में कोलकाता को जीत मिली थी तो एक में राजस्थान को। यानी पिछले पांच मैचों में से तीन में राजस्थान को जीत मिली है और एक में कोलकाता को जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं आया।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, क्वेन मफाका, वानिंदु हसारंगा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, संजू सैमसन
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें- DC vs LSG:Rishabh Pant की 3 बड़ी गलतियां लखनऊ को ले डूबीं, कप्तानी पर उठने लगे सवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।