Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    RR vs GT: साई सुदर्शन के हाथ से फिसल गया बड़ा मौका, सचिन तेंदुलकर भी रह जाते पीछे, पछता रहा होगा गुजरात का ये बल्लेबाज

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 09:12 PM (IST)

    गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने आईपीएल में लगातार अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। सोमवार को जब वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरे तो एक बार फिर उनकी बल्लेबाजी देखने लायक थी। इस दौरान सुदर्शन अर्धशतक बनाने से चूक गए और एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम करने से रह गए।

    Hero Image
    साई सुदर्शन राजस्थान के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूके

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनके सिर पर आईपीएल-2025 की ऑरैंज कैप सज चुकी है। सुदर्शन ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार पारी खेल ऑरैंज कैप अपने नाम की। लेकिन इस दौरान वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुदर्शन ने इस मैच में 39 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 30 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए। उन्होंने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर वह पवेलियन लौटे। महीष तीक्षणा ने रियान पराग के हाथों उन्हें कैच कराया।

    यह भी पढ़ें- 2 साल बाद बदल जाएगा IPL, फैंस की दीवानगी देख बड़े बदलाव के मूड में BCCI!

    10 रन से चूके

    अगर सुदर्शन 10 रन और बना लेते तो वह सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेते। इस मैच से पहले सुदर्शन के नाम 33 आईपीएल मैचों में 1451 रन थे। 1500 रन बनाने के लिए उन्हें 49 रनों की जरूरत थी। अगर वह 49 रन बना लेते तो 40 पारियों के अंदर 1500 आईपीएल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाते और सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ देते। सचिन के नाम आईपीएल में सबसे तेज 1500 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 44 पारियों में ये काम किया था। इस मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी सचिन के बराबर ही खड़े हैं।

    सुदर्शन के पास अभी भी ये रिकॉर्ड बनाने का समय है। इसके अलावा वह एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वह 50 से काम पारियों में 2000 टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं। टी20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श के नाम है। उन्होंने 53 पारियों में ये काम किया था। इस मैच से पहले सुदर्शन को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 71 रन चाहिए थे। अब वह 32 रन दूर हैं।

    लगातार किया है प्रभावित

    साई सुदर्शन ने आईपीएव-2022 में गुजरात से खेलते हुए ही आईपीएल डेब्यू किया था और तब से वह लगातार अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करते आ रहे हैं। पहले सीजन उन्हें सिर्फ पांच मैच खेलने मिले थे जिनमें उन्होंने 145 रन बनाए थे। 2023 में आठ मैचों में उनके बल्ले से 362 रन निकले थे जिसमें फाइनल में चेन्नई के खिलाफ खेली गई दमदार पारी थी। 2024 में सुदर्शन ने 12 मैचों में 527 रन बनाए थे।

    यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह के बेटे का लोगों ने बनाया मजाक तो गुस्से में आ गईं संजना, इंस्टाग्राम पर जमकर लगाई लताड़