Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: CSK पर मिली जीत के बावजूद RR को लगा झटका, कप्तान Riyan Parag पर BCCI ने ठोका मोटा जुर्माना

    Riyan Parag Fined राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में जीत का खाता खोल लिया है। इस सीजन की शुरुआत में लगातार दो मैच हारने के बाद राजस्थान की टीम ने गुवाहाटी में सीएसके को 6 रन से मात दी और पहली जीत दर्ज की। भले ही राजस्थान की टीम को मैच में जीत मिली लेकिन इस जीत के बावजूद राजस्थान टीम के कप्तान रियान पराग पर मोटा फाइन लगा।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 31 Mar 2025 10:55 AM (IST)
    Hero Image
    Riyan Parag को मिली सजा, ठोका गया 12 लाख रुपये का जुर्माना

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Riyan Parag Fined: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में जीत का खाता खोल लिया है। इस सीजन की शुरुआत में लगातार दो मैच हारने के बाद राजस्थान की टीम ने गुवाहाटी में सीएसके को 6 रन से मात दी और पहली जीत दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भले ही राजस्थान की टीम को मैच में जीत मिली, लेकिन इस जीत के बावजूद राजस्थान टीम के कप्तान रियान पराग पर मोटा जुर्माना ठोक दिया। आईपीएल के आयोजकों ने रियान पराग पर स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का फाइन लगाया।

    Riyan Parag को मिली सजा, ठोका गया 12 लाख रुपये का जुर्माना

    दरअसल, आईपीएल ने एक बयान में कहा,

    "30 मार्च 2025 को एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच 11 के दौरान राजस्थान टीम द्वारा धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद कप्तान रियान पराग पर जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।"

    बता दें कि रियान (Riyan Parag Fined IPL 2025) ने आईपीएल 2025 में अपने पहले तीन मैचों के लिए राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का नेतृत्व किया और नियमित कप्तान संजू सैमसन, जो उंगली की चोट से उबर रहे हैं, वह केवल एक बल्लेबाज के रूप में खेले क्योंकि उन्हें एनसीए से विकेटकीपिंग और फील्डिंग के लिए मंजूरी नहीं मिली। उन्होंने आरआर के लिए तीनों मैचों में बतौर इम्पैक्ट सब के रूप में खेला और ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की। 

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: हार के बावजूद CSK को फायदा, 2 टीमों ने झेला नुकसान; प्वाइंट्स टेबल का देखिए ताजा हाल

    IPL 2025 में स्लो ओवर रेट के चलते सजा मिलने वाले दूसरे कप्तान बने रियान

    बता दें कि मौजूदा सीजन में रियान पराग से पहले किसी कप्तान पर स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगा है तो वह हार्दिक पांड्या हैं।  गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए एक मैच में स्लो ओवर रेट के कारण उन पर 12 लाख रुपए का भारी जुर्माना लगाया गया था।

    इससे पहले पिछले आईपीएल सीजन में भी इसी गलती की वजह से हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा था, जिसके चलते वह IPL 2025 में मुंबई की तरफ से ओपनिंग मैच नहीं खेल पाए थे।