Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Points Table: हार के बावजूद CSK को फायदा, 2 टीमों ने झेला नुकसान; प्वाइंट्स टेबल का देखिए ताजा हाल

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 10:09 AM (IST)

    IPL Points Table राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच नंबर 11 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को छह रन से हराया। ये सीएसके की टीम की सीजन की लगातार दूसरी हार रही जबकि राजस्थान रॉयल्स ने जीत का खाता खोला। इस मैच के बाद आईपीएल 2025 की अंक तालिका का क्या हाल रहा आइए जानते हैं।

    Hero Image
    IPL 2025 Points Table Updated: हार के बावजूद सीएसके को हुआ फायदा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच नंबर 11 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को छह रन से हराया। ये सीएसके की टीम की सीजन की लगातार दूसरी हार रही, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने जीत का खाता खोला। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नितीश राणा ने आरआर के लिए सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 10 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसके की टीम 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर 63 रन बनाए,लेकिन उनकी पारी बेकार गई। इस मैच में मिली हार के बाद आईपीएल 2025 अंक तालिका का क्या हाल रहा आइए जानते हैं।

    IPL 2025 Points Table Updated: हार के बावजूद सीएसके को हुआ फायदा

    दरअसल, आईपीएल 2025 (IPL 2025 Points Table Latest) के 11वें मैच में सीएसके (CSK Vs RR) को हराने के बाद राजस्थान की टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर पहुंच गई। उनका नेट रन रेट -1.112 का है। इस जीत से मुंबई इंडियंस को नुकसान झेलना पड़ा। मुंबई की टीम प्वाइंट्स में सबसे आखिरी पायदान पर पहुंच गई।

    लगातार दूसरी हार के बाद सीएसके की टीम 7वें पायदान पर पहुंच गई है, जबकि हैदराबाद की टीम को एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा। हैदराबाद की टीम 8वें पायदान पर -0.871 नेट रन रेट के साथ मौजूद है।

    वहीं, अंक तालिका पर टॉप पर आरसीबी की टीम मौजूद है, जिसने अभी तक 2 मैच खेले है और दोनों में जीत हासिल की है। आरसीबी का नेट रन रेट 2.266 का है। 

    टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
    1. RCB 2 2 0 4 2.266
    2.DC 2 2 0 4 1.320
    3.LSG 2 1 1 2 0.963
    4.GT 2 1 1 2 0.625
    5.PBKS 1 1 0 2 0.550
    6.KKR 2 1 1 2 -0.308
    7.CSK 3 1 2 2 -0.771
    8. SRH 3 1 2 2 -0.871
    9.RR 3 1 2 2 -1.112
    10.MI 2 0 2 0 -1.163

    यह भी पढ़ें: RR Vs CSK: ‘मुझे लगा था हम..’ लगातार दूसरी हार से झल्लाए कप्तान Ruturaj Gaikwad, खुलकर बता दी सीएसके की कमजोरी