Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR Vs CSK: ‘मुझे लगा था हम..’ लगातार दूसरी हार से झल्लाए कप्तान Ruturaj Gaikwad, खुलकर बता दी सीएसके की कमजोरी

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 09:12 AM (IST)

    RR Vs CSK मैच में पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 182 रन का स्कोर बनाया था लेकिन सीएसके की टीम इसका पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी। इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को 6 रन से हराया। सीएसके की लगातार दूसरी हार के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ गुस्से में नजर आए।

    Hero Image
    RR से मिली हार के बाद Ruturaj Gaikwad ने बताई CSK की कमजोरी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ruturaj Gaikwad Statement: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 6 रन से मात दी। इस मैच में मिली हार के साथ सीएसके की टीम को सीजन की लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा, जबकि राजस्थान रॉयल्स की सीजन की पहली जीत रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच में पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 182 रन का स्कोर बनाया था, लेकिन सीएसके की टीम इसका पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी।

    इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को 6 रन से हराया। सीएसके की लगातार दूसरी हार के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ गुस्से में नजर आए। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सीएसके की कमजोरी का खुलासा किया।

    RR से मिली हार के बाद Ruturaj Gaikwad ने बताई CSK की कमजोरी

    मैच गंवाने के बाद सीएसके (RR Vs CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad Statement) ने बताया कि हमने पॉवरप्ले में ज्यादा रन नहीं बनाए, जिसके कारण हम लक्ष्य का पीछा करने में असल रहे। उन्होंने ये भी कहा कि जब 183 रनों का लक्ष्य चेज करने हमें मिला तो मैं काफी खुश था, क्योंकि पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार थी और ये रन चेज करने लायक था।

    नंबर 3 पर बैटिंग करने को लेकर ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉप ऑर्डर से अच्छी शुरुआत नहीं मिलने के लिए राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को इशारों-इशारों में जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,

    "पहले से अजिंक्य तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते थे और रायडू मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालते थे। हमने सोचा कि अगर मैं बीच के ओवरों की देखभाल के लिए थोड़ा देर से आऊं तो बेहतर होगा और त्रिपाठी शीर्ष पर आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं। वैसे भी, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मुझे तीन मैचों में जल्दी बल्लेबाजी करने का मौका मिल रहा है। यह ऑक्शन के समय तय किया गया था और मुझे इससे कोई समस्या नहीं है। मैं जरूरत पड़ने पर जोखिम ले सकता हूं और स्ट्राइक रोटेट कर सकता हूं।"

    CSK के लिए Rahul Tripathi अब तक तीनों मैचों में अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके

    सीएसके के ओपनर राहुल त्रिपाठी आईपीएल 2025 में अब तक टीम के लिए 3 मैचों में ओपनिंग करते हुए एक बार भी ठोस शुरुआत टीम को नहीं दिला पाए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ ओपनिंग मैच में राहुल ने मैच में 2 रन बनाए थे।

    इसके बाद आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में राहुल के बल्ले से 5 रन निकले थे और राजस्थान के खिलाफ वह 19 गेंदों पर 23 रन बनाकर हसरंगा का शिकार बने। ऐसे में राहुल त्रिपाठी को सीएसके की लगातार दूसरी हार में बड़ा जिम्मेदार माना जा रहा है, क्योंकि वह लगातार 3 मैचों में बल्ले से अच्छी शुरुआत करते नहीं दिखे।