RCB vs PBKS Match delayed: बारिश ने कर दी गड़बड़, टॉस में होगी देरी, पिच पर कवर्स मौजूद
आईपीएल-2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना पंजाब किंग्स से है। ये मैच समय पर शुरू नहीं हो पाएगा क्योंकि बारिश ने मैच में खलल डाल दिया है। इस समय बारिश जारी है और पिच पर कवर्स हैं। दोनों टीमों के फैंस ये दुआ करेंगे कि बारिश थमे और जल्दी से मैच शुरू हो। हालांकि ये तय है कि मैच तय समय पर शुरू नहीं होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना पंजाब किंग्स से है। लेकिन ये मैच समय पर शुरू नहीं हो पाएगा और इसका कारण बारिश है। बेंगलुरू में इस समय बारिश हो रही है और इसी कारण टॉस में देरी हो रही है।
मैच शुरू होने वाला था तभी बारिश आ गई और इसी कारण समय पर टॉस नहीं हो सका। स्टेडियम में बैठे फैंस इस कारण मायूस नजर आए। वैसे मैच का टॉस शाम सात बजे होता है और साढ़े सात बजे मैच शुरू हो जाता है। लेकिन आज ऐसा नहीं हो पाया। टॉस के समय बारिश जारी थी और मैदान कवर्स से ढका हुआ था।
यह भी पढ़ें- 'वो पास्ट था', युजवेंद्र चहल ने अपने दिल की बात बताकर प्रीति जिंटा को कर दिया बहुत खुश
जीत के रास्ते पर बने रहना चुनौती
इस मैच में दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीतते हुए आ रही हैं। आरसीबी ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में मात दी थी। वहीं पंजाब ने एक कम स्कोर वाले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी थी। पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ 111 रनों का टारगेट बचा लिया था। ऐसे में उसका आत्मविश्वास काफी ऊपर है।
हालांकि, आरसीबी को उसके घर में मात देना आसान नहीं होगा। बेंगलुरू का स्टेडियम रनों की बारिश के लिए जाना जाता है और ये तय है कि दोनों टीमों के बल्लेबाज जमकर रन बनाएंगे। बारिश के कारण पिच बदल सकती है जिससे गेंदबाजों को हल्की मदद मिलेगी, लेकिन फिर भी बल्लेबाजों का पलड़ा भारी रहेगा।
आईपीएल का 18वां जन्मदिन
आज वो दिन है जब 18 साल पहले आईपीएल का पहला मैच खेला गया था। आज यानी 18 अप्रैल को आईपीएल अपने 18 साल पूरे कर चुका है। लीग का पहला मैच आरसीबी और कोलकाता के बीच में ही खेला गया था जिसमें उस समय कोलकाता के लिए खेलने वाले ब्रेंडन मैक्कलम ने 153 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।