IPL 2025: ऑक्शन में अनसोल्ड रहे गेंदबाज के सिर पर सजी पर्पल कैप, ऑरेज कैप पर इस तूफानी बल्लेबाज का कब्जा
IPL के 18वें सीजन की 22 मार्च से शुरुआत हुई। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर हुई। लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठने लगा है कि अभी यह कैप किसके सिर पर सजी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की 22 मार्च से शुरुआत हुई। IPL 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर हुई। लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है। लीग में अब तक 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठने लगा है कि अभी यह कैप किसके सिर पर सजी है।
पूरन खेल रहे तूफानी पारियां
आईपीएल 2025 में 7 मुकाबलों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज निकोलस पूरन हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के इस तूफानी बल्लेबाज ने इस सीजन अब तक खेले 2 मैच की 2 पारियों में 72.50 की औसत और 258.93 की स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चौथे मैच में पूरन ने 30 गेंदों पर 75 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 26 गेंदों पर 70 रन ठोक दिए थे।
आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा रन
- निकोलस पूरन: 145 रन
- मिचेल मार्श: 124 रन
- ट्रेविस हेड: 114 रन
- ईशान किशन: 106 रन
- ध्रुव जुरेल: 103 रन
ये भी पढ़ें: Shardul Thakur Net Worth: महल जैसा घर, करोड़ों में सैलरी; बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर
अनसोल्ड रहे थे शार्दुल ठाकुर
पिछले साल के अंत में साऊदी अरब के जेद्द में मेगा ऑशन हुआ था। इस दौरान शार्दुल ठाकुर पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। ऐसे में वह अनसोल्ड रहे। हालांकि, कुछ दिनों पहले ही मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर लखनऊ ने शार्दुल ठाकुर को अपने साथ जोड़ा। अब आईपीएल में शार्दुल छाए हुए हैं और सबसे ज्यादा विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने 2 मैच में 6 शिकार किए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में शार्दुल ने 4 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध शार्दुल ने 2 सफलताएं प्राप्त की थीं।
आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट
- शार्दुल ठाकुर: 6 विकेट
- नूर अहमद: 4 विकेट
- खलील अहमद: 3 विकेट
- क्रुणाल पांड्या: 3 विकेट
- आर साई किशोर: 3 विकेट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में अनसोल्ड रहे, जहीर खान की एक कॉल से LSG में मिला मौका; Shardul Thakur ने लगाया 'चौका'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।