Shardul Thakur Net Worth: महल जैसा घर, करोड़ों में सैलरी; बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर
Shardul Thakur Net worth आईपीएल 2025 की नीलामी में शार्दुल ठाकुर को कोई खरीददार नहीं मिला। वह लंबे समय से भारतीय टीम से भी बाहर चल रहे थे। हालांकि किस्मत ने उनका साथ दिया और आईपीएल में एंट्री मिल गई। लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान चोटिल हो गए। उनकी जगह फ्रेंचाइजी रिप्लेसमेंट के रूप में शार्दुल को लेकर आई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shardul Thakur Networth IPL 2025: आईपीएल 2025 के 7वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से मात दी। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग लाइनअप के दो खतरनाक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (6) और ईशान किशन (0) के निजी स्कोर पर समेट दिया।
उन्होंने 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। ये शार्दुल का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा। इस मैच में शार्दुल के प्रदर्शन के बाद उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है। आइए जानते हैं शार्दुल ठाकुर की नेटवर्थ कितनी हैं?
शार्दुल ठाकुर की पर्सनल जानकारी (Shardul Thakur Net Worth)
- पूरा नाम- शार्दुल ठाकुर
- जन्मदिन- 16 अक्टूबर, 1991
- उम्र- 33 साल
- कहां जन्म हुआ- महाराष्ट्र
- हाईट- 5 फीट 9 इंच
- पढ़ाई- मुंबई के आनंद आश्रम कॉनवेंट एंड स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल
- माता-पिता- हंसा ठाकुर/ नरेंद्र ठाकुर
- पत्नी-मिताली पारुलकर
यह भी पढ़ें: IPL Auction में अनसोल्ड रहे Shardul Thakur ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरा बुरा दिन, लेकिन...'
Shardul Thakur का क्रिकेट करियर
शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल में डेब्यू साल 2015 में किया था। आईपीएल में अब तक शार्दुल ठाकुर ने 97 मैच खेले है, जिसमें 38 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 307 रन बनाए। वहीं, 97 मैच में से 94 पारियों में उन्होंने 100 विकेट लिए हैं। वहीं, भारत के लिए शार्दुल ने 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 129 विकेट चटकाने का काम किया हैं।
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के जरिए शार्दुल ठाकुर को सालाना 1 करोड़ रुपये सैलरी मिलती हैं। उन्हें एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपये, वनडे में एक मैच के लिए 6 लाख रुपये और टी20I मैच में एक मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं।
आईपीएल 2025 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा है। उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन में खरीदने के लिए किसी फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई थी, लेकिन मोहसिन खान के इंजरी के चलते उन्हें 2 करोड़ के बेस प्राइस पर लखनऊ की टीम ने अपने साथ जोड़ लिया।
यह भी पढ़ें: SRH vs LSG: शार्दुल ठाकुर के 4 विकेट, पूरन-मार्श की तूफानी पारी; लखनऊ ने हैदराबाद को घर में घुसकर रौंदा
Shardul Thakur इन ब्रांड के लिए विज्ञापन करते हैं
शार्दुल ठाकुर ने कई मशहूर ब्रांडों के लिए विज्ञापन किया है। टाइम्स नाउ और शार्दुल के सोशल मीडिया के अनुसार, वह PUMA, बैद्यनाथ , स्केचर्स, रियलमी, खादिम , ब्लिट्जपूल, जिलेट इंडिया, हेल एनर्जी और टाटा पावर जैसे ब्रांडों के लिए एडवर्टाइस करते हैं।
आलीशान घर में रहते हैं शार्दुल
शार्दुल ठाकुर के पास पालघर, महाराष्ट्र में एक फार्महाउस है। उनके घर की दीवारों पर अद्भुत डिजाइन, स्टाइलिश सोफे, एक सुंदर भोजन क्षेत्र और एक निजी जिम शामिल हैं।
गाड़ियों के शौकीन हैं शार्दुल
शार्दुल ठाकुर के पास कार कलेक्शन है। भारतीय क्रिकेटर के पास जो कारें हैं उनमें एक मर्सिडीज एसयूवी (कीमत 2.23 करोड़ रुपये) और एक महिंद्रा थार एसयूवी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।