IPL 2025: मयंक यादव फिर चोटिल, LSG ने न्यूजीलैंड से रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को साइन किया
IPL 2025 22 वर्षीय तेज गेंदबाज मयंक यादव को एक और चोट लगी है। लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव बाकी के सीजन से बाहर हो गए हैं जो शनिवार 17 मई से फिर से शुरू होगा। मयंक यादव की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओरुरके को शामिल किया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध तेज गेंदबाज मयंक यादव पीठ की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। फ्रेचाइजी ने गुरुवार 15 मई को यह जानकारी दी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने लीग चरण के बाकी बचे मैचों और संभावित रूप से प्लेऑफ के लिए मयंक की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ'रुरके को टीम में शामिल किया है।
मयंक यादव ने चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद लखनऊ के लिए केवल दो मैच खेले। 22 वर्षीय तेज गेंदबाज के लिए यह बड़ा झटका है, जो 2024 में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अपने शरीर को संभाल नहीं पाए हैं।
Fast and Furious! Kiwi pacer Will O’Rourke joins the Super Giants family! 💙
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 15, 2025
He replaces Mayank Yadav who is set to miss the rest of the season due to injury. pic.twitter.com/Gq8YKY8oTs
विल ओ'रुरके को किया गया शामिल
आईपीएल ने एक बयान में कहा, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मयंक यादव की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ'रुरके को टीम में शामिल किया है। यादव को पीठ में चोट लगी है और वह शेष सत्र से बाहर हो गए हैं। विलियम ओ'रुरके उनकी जगह लेंगे और उनकी आरक्षित कीमत 3 करोड़ रुपये होगी।
पंजाब ने भी किया रिप्लेस
इस बीच, पंजाब किंग्स ने चोटिल लॉकी फर्ग्यूसन की जगह काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर को श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।