Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने चोटिल ग्‍लेन फिलिप्‍स का खोज लिया रिप्‍लेसमेंट, श्रीलंकाई खिलाड़ी की लगी लॉटरी

    गुजरात टाइटंस ने चोटिल ग्‍लेन फिलिप्‍स के विकल्‍प के रूप में दासुन शनाका को अपने साथ जोड़ा है। ग्‍लेन फिलिप्‍स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी जिसके कारण वो आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। दासुन शनाका को गुजरात टाइटंस ने 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। ग्‍लेन फिलिप्‍स को मौजूदा सीजन में मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 18 Apr 2025 09:29 AM (IST)
    Hero Image
    ग्‍लेन फिलिप्‍स मौजूदा आईपीएल से बाहर हो गए हैं

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। गुजरात टाइटंस ने चोटिल ग्‍लेन फिलिप्‍स के विकल्‍प के रूप में श्रीलंकाई ऑलराउंडर दासुन शनाका को अपने साथ जोड़ा है। ग्‍लेन फिलिप्‍स चोटिल होने के कारण शेष आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं।

    फिलिप्‍स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग करते समय ग्रोइन चोट लगी, जिसके कारण वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। न्‍यूजीलैंड के ऑलराउंडर को मौजूदा सीजन में खेलने का एक भी मौका नहीं मिला था, लेकिन ऑरेंज आर्मी के साथ वो पांचवें ओवर में बतौर स्‍थानापन्‍न खिलाड़ी के रूप में फील्डिंग करने आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, फील्डिंग करते समय फिलिप्‍स चोटिल हो गए और कुछ ही मिनटों में उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद गुजरात टाइटंस ने दासुन शनाका के साथ 75 लाख रुपये में करार किया। 33 साल के शनाका इससे पहले 2023 सीजन में हिस्‍सा ले चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: LSG Vs GT मैच से पहले गुजरात को बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर चोटिल होकर IPL 2025 से हुआ बाहर!

    आईपीएल में इकलौती बार शनाका को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला था। उन्‍होंने 3 मैचों में 26 रन बनाए। शनाका के पास अनुभव है। उन्‍होंने अपने टी20 कर‍ियर में 4449 रन बनाए और 91 विकेट चटकाए। यह देखना दिलचस्‍प होगा कि गुजरात टाइटंस की टीम किस तरह श्रीलंकाई ऑलराउंडर का उपयोग करेगा।

    गुजरात का दमदार प्रदर्शन

    बता दें कि शुभमन गिल के नेतृत्‍व वाली गुजरात टाइटंस ने मौजूदा आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया और छह में से चार मुकाबले जीते। 8 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2025 की प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर है।

    गुजरात को अपनी दूसरी शिकस्‍त लखनऊ सुपरजायंट्स के हाथों झेलनी पड़ी थी। पंत के नेतृत्‍व वाल सुपरजायंट्स ने गुजरात द्वारा मिले 181 रन के लक्ष्‍य को 19.3 ओवर में हासिल किया। गुजरात की टीम अपना अगला मुकाबला शनिवार को टेबल टॉपर दिल्‍ली कैपिटल्‍स से भ‍िड़ेगी।

    यह भी पढ़ें: 14 करोड़ रुपये वाला खिलाड़ी फिर हुआ फ्लॉप तो Kavya Maran ने गुस्‍से की हदें की पार - Video में कैद हुआ सबकुछ