Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs SRH: साई सुदर्शन ने हैदराबाद के खिलाफ कर दिया बड़ा काम, सचिन तेंदुलकर सहित दिग्गजों को पीछे छोड़ बने नंबर-2

    Updated: Fri, 02 May 2025 10:12 PM (IST)

    साई सुदर्शन का बल्ला इस सीजन जमकर चमका है। वह लगभग हर मैच में रन बनाते जा रहे हैं और रुकने का नाम नहीं ले रहे। इस बल्लेबाज ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की लेकिन अर्धशतक से चूक गए। इस पारी के दौरान उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे कर दिया।

    Hero Image
    साई सुदर्शन ने छोड़ दिया दिग्गजों को पीछे

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन आईपीएल-2025 में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन उनका बल्ला लगभग हर मैच में चल रहा है। सुदर्शन शुक्रवार को जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरे तो उन्होंने अपनी क्लास बैटिंग दिखाई और इस पारी के दौरान उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुदर्शन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह अर्धशतक बनाने से चूक गए। वह 48 रनों के निजी स्कोर पर जीशान अंसारी की गेंद पर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 23 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके मारे। उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 के खत्म होने से पहले सूर्यकुमार यादव की हुई Knights में एंट्री, श्रेयस अय्यर को मिला इस टीम का साथ

    बड़े-बड़े बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

    इस पारी के दौरान सुदर्शन ने टी20 में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। वह सबसे तेज 2000 टी20 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। सुदर्शन ने 54 पारियों में ये मुकाम हासिल किया। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श हैं जिन्होंने सुदर्शन से कम एक पारी में यानी 53 पारियों में इतने टी20 रन पूरे किए थे। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉज, इंग्लैंड के मार्कस ट्रैसकोथिक और पाकिस्तान के मुहम्मद वसीम हैं। इन सभी ने 58 पारियों में 2000 टी20 रन पूरे किए थे। चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के डी आर्की शॉर्ट हैं जिन्होंने इतने रन बनाने के लिए 59 पारियां ली थीं।

    गुजरात ने बनाया विशाल स्कोर

    सुदर्शन बेशक अपने अर्धशतक से चूक गए लेकिन उनकी पारी ने गुजरात को बड़े स्कोर का मंच प्रदान किया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 224 रन बनाए हैं। सुदर्शन बेशक अपने अर्धशतक से चूक गए, लेकिन कप्तान गिल ने जरूर शानदार पारी खेली और 76 रन बनाए। वह रन आउट हुए लेकिन इससे पहले वह अपनी 38 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्के मारने में सफल रहे। उनके अलाव जोस बटलर ने भी अर्धशतक जमाया है। उन्होंने 37 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली।

    यह भी पढ़ें- GT vs SRH: आउट नहीं थे शुभमन गिल? अंपायर से भिड़े गुजरात के कप्तान, नेहरा ने किया बीच बचाव