Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs SRH: गिल और बटलर के सामने नहीं चला अभिषेक का जादू, गुजरात ने हैदराबाद को दी पटखनी

    Updated: Fri, 02 May 2025 11:33 PM (IST)

    गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें को काफी मजबूत कर लिया है। वहीं हैदरबाद के प्लेऑफ के रास्ते पूरी तरह से बंद तो नहीं हुए हैं लेकिन बेहद ही मुश्किल हो गए हैं। गुजरात की जीत में कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर के अर्धशतक का अहम रोल रहा।

    Hero Image
    गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को दी मात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शुभमन गिल और जोस बटलर की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को आईपीएल-2025 में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने छह विकेट खोकर 224 रन बनाए। हैदराबाद की टीम इस स्कोर के सामने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जीत ने गुजरात को प्वाइंटस टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया है। उसके 10 मैचों में सात जीत और तीन हार के बाद 14 अंक हो गए हैं और उसने अपनी प्लेऑफ की दावेदारी काफी मजबूत कर ली है। वहीं हैदराबाद के लिए प्लेऑफ के रास्ते आंकड़ों के लिहाज से बंद नहीं हुए हैं, लेकिन बेहद मुश्किल जरूर हो गए हैं। हैदराबाद के 10 मैचों में तीन जीत और सात हार से छह अंक हैं और अब अगर उसे प्लेऑफ में जाना है तो हर मैच में जीत चाहिए ही चाहिए। 

    यह भी पढे़ं- GT vs SRH: साई सुदर्शन ने हैदराबाद के खिलाफ कर दिया बड़ा काम, सचिन तेंदुलकर सहित दिग्गजों को पीछे छोड़ बने नंबर-2

    हैदराबाद के बल्लेबाजों पर लगाया ब्रेक

    हैदराबाद के पास जिस तरह की बल्लेबाजी है उसे देखते हुए 225 रनों का स्कोर हासिल करने वाला लग रहा था, लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने हैदराबाद के तूफानी बल्लेबाजों पर ब्रेक लगा दिया। पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर जैसे ही हेड आउट हुए हैदराबाद की टीम बैकफुट पर पहुंच गई। हेड को प्रसिद्ध कृष्णा ने राशिद खान के हाथों कैच कराया। हेड ने 16 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 20 रन बनाए। उनके जाने के बाद रनगति बढ़ने लगी और इसके दबाव में ईशान किशान भी पवेलियनल लौट गए उन्होंने 17 गेंदों पर 13 रन बनाए।

    अभिषेक का अर्धशतक

    अब हैदराबाद की पूरी उम्मीदें अभिषेक शर्मा पर टिकी थीं। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का मारते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसके लिए 28 गेंदें लीं। उनके साथ थे हेनरिक क्लासेन। दोनों के ऊपर ही टीम की जिम्मेदारी थी। खतरनाक होते दिख रहे अभिषेक शर्मा को गुजरात के इम्पैक्ट प्लेयर ईशांत शर्मा ने आउट किया। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर अभिषेक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मोहम्मद सिराज के हाथों लपके गए। उन्होंने 41  गेंदों पर चार चौके और छह छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। 

    अगले ओवर में कृष्णा ने क्लासेन को आउट कर हैदराबाद की उम्मीदों को एक और बड़ा झटका दिया। इस बल्लेबाज ने 18 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए। अनिकेत वर्मा की पारी का अंत ने सिराज ने कर अपना खाता खोला और यहां से हैदराबाद की हार तय लगने लगी। अगली ही गेंद पर सिराज ने कामिंडू मेंडिस को आउट कर दिया। सिराज हैट्रिक पर थे लेकिन पूरी नहीं कर सके। इसके बाद हैदराबाद की हर तय लग रही थी जो अंततः हो भी गई। 

    गिल-सदुर्शन ने रखी नींव

    गुजरात को इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। टीम के कप्तान गिल और उनके सलामी जोड़ीदार साई सुदर्शन ने एक बार फिर टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। सुदर्शन सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए और दो रनों से अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 23 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 48 रन बनाए। इसके बाद गिल को अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर का साथ मिला। दोनों ने टीम का स्कोर 149 तक पहुंचाया और यहीं गिल की पारी का अंत एक रन आउट के जरिए हो गया। गिल ने 38 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रन बनाए।

    बटलर ने दिखाया रंग

    गिल के जाने के बाद बटलर ने जिम्मेदारी ली और स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाया। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर वह आउट हो गए। उन्होंने 37 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों पर 21 रन बनाए। शाहरुख खान दो गेंदों पर छह रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल तेवतिया ने तीन गेंदों पर छह रन ही बनाए।

    यह भी पढ़ें- GT vs SRH: आउट नहीं थे शुभमन गिल? अंपायर से भिड़े गुजरात के कप्तान, नेहरा ने किया बीच बचाव

    comedy show banner
    comedy show banner