Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs MI Head To Head: पहली जीत पर होगी दोनों टीमों की नजर, अहमदाबाद में चलता है गुजरात का सिक्‍का

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 03:46 PM (IST)

    IPL 2025 के 9वें मुकाबले में शनिवार को गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से होगा।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में होने वाली इस टक्‍कर में दोनों ही टीमों की नजर 18वें सीजन की पहली जीत पर होगी। आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के हाथों हार मिली थी। आइए जानते हैं कि गुजरात और मुंबई के बीच हेड टू हेड के आंकड़े।

    Hero Image
    दोनों टीमों के बीच होती है कांटे की टक्‍कर।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 के 9वें मुकाबले में शनिवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच टक्‍कर होगी। यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में होने वाली इस टक्‍कर में दोनों ही टीमों की नजर पहली जीत पर होगी। 18वें सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर पंजाब किंग्‍स ने गुजरात को मात देकर हार के साथ उनकी शुरुआत की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक टीम को मिलेगी सीजन की पहली जीत

    अब गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाली टक्‍कर में किसी एक टीम का खाता खुलना तय है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कांटे की टक्‍कर देखने को मिलती है। 2022 में आईपीएल से 2 नई टीमें जुड़ी थीं। गुजरात टाइटंस भी उनमें से एक है।

    दोनों में गुजरात और मुंबई के बीच पिछले 3 सीजन में 5 मैच खेले गए हैं। इस दौरान गुजरात ने 3 मैच जीत हैं, वहीं मुंबई को 2 मुकाबलों में जीत मिली है। शनिवार को होने वाले मैच में मुंबई के पास 3-3 की बराबरी करने का मौका होगा। दूसरी ओर शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली गुजरात जीत के अंतर को डबल करना चाहेगी।

    GT vs MI हेड टू हेड

    • कुल मैच: 5
    • गुजरात ने जीते: 3
    • मुंबई ने जीते: 2

    होम ग्राउंड पर चलता गुजरात का सिक्‍का

    गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को होने वाला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। होम ग्राउंड पर गुजरात का सिक्‍का चलता है। अपने घरेलू मैदान पर गुजरात ने अब 3 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। पिछले सीजन गुजरात और मुंबई के बीच एक मुकाबला खेला गया था। इस मैच में शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी वाली मुंबई को 6 रन से मात दी थी।

    2023 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 3 बार भिड़ंत देखने को मिली थी। सीजन के 35वें मैच में गुजरात ने मुंबई को 55 रन से रौंदा था। इसके बाद 57वें मैच में जब दोनों टीम टकराई तो मुंबई ने वापसी करते हुए गुजरात को 27 रन से शिकस्‍त दी। इसके बाद IPL 2023 के दूसरे क्‍वालिफायर में एक बाद फिर दोनों टीम भिड़ीं। तब गुजरात ने मुंबई को 62 रन से हराकर फाइनल की रेस से बाहर कर दिया था।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table Update: लखनऊ ने जीत के साथ लगाई प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग, टॉप पर किसका है राज?