Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Points Table Update: लखनऊ ने जीत के साथ लगाई प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग, टॉप पर किसका है राज?

    IPL 2025 Points Table Latest आईपीएल 2025 का 7वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Fri, 28 Mar 2025 09:57 AM (IST)
    Hero Image
    IPL 2025 Points Table Updated: लखनऊ की जीत के बाद क्या रहा प्वाइंट्स टेबल का हाल?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 Points Table Today Match: आईपीएल 2025 का 7वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच के बाद आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का क्या हाल रहा, आइए जानते हैं।

    IPL 2025 Points Table Updated: लखनऊ की जीत के बाद क्या रहा प्वाइंट्स टेबल का हाल?

    टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
    1. RCB 1 1 0 2 +2.137
    2.LSG 2 1 1 2 +0.963
    3.PBKS 1 1 0 2 +0.550
    4. CSK 1 1 0 2 +0.493
    5.DC 1 1 0 2 +0.371
    6.SRH 2 1 1 2 -0.128
    7. KKR 2 1 1 2 -0.308
    8. MI 1 0 1 2 -0.493
    9. GT 1 0 1 0 -0550
    10. RR 2 0 2 0 -1.882
    • SRH Vs LSG के बीच खेले गए IPL 2025 के सातवें मैच के बाद आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर आरसीबी की टीम ही मौजूद है। आरसीबी की टीम ने अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया था। आरसीबी की टीम इस जीत के बाद 2 प्वाइंट्स और +2.137 नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर है।
    • लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 1 विकेट से हार का सामना किया। इसके बाद दूसरे मैच में लखनऊ की टीम ने हैदराबाद को 5 विकेट से रौंदा। लखनऊ की टीम ने जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में छलांग लगाई और दूसरा पायदान हासिल किया। टीम ने दो मैच में से 1 मैच में जीत हासिल और एक में हार का सामना किया। उनका नेट रन रेट +0.963 का है।
    • पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। उन्होंने एक मैच खेला है, जिसमें उन्होंने गुजरात टाइटंस को 11 रन से मात दी। वह 2 अंक के साथ +0.550 नेट रनरेट के साथ है।
    • चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस की टीम को सीएसके ने ओपनिंग मैच में 4 विकेट से मात की। सीएसके के पास 2 अंक और +0.493 नेट रन रेट रहा। 
    • दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2025 अंक तालिका में पांचवें पायदान पर 2 अंक और +0.371 नेट रन रेट के साथ मौजूद हैं। अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने लखनऊ को 1 विकेट से मात दी।

      लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान और सातवें पर मुंबई की टीम मौजूद हैं।

    • सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल में दो मैच खेलकर एक मैच में हार और एक में जीत हासिल की है। हैदराबाद की टीम को लखनऊ ने 5 विकेट से मात दी और हैदराबाद की टीम 2 अंक और -0.128 नेट रन रेट के साथ 7वें पायदान पर मौजूद हैं।
    • कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल के आठवें पायदान पर है। केकेआर की टीम ने 2 मैच में एक में हार और एक में जीत का सामना किया। केकेआर की टीम 2 अंक के साथ और -0.308 नेट रन रेट के साथ आठवें पायदान पर मौजूद है।
    • मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल पर 1 मैच में जीत के साथ -0.493 नेट रन रेट के साथ 9वें पायदान और गुजरात टाइटंस की टीम एक मैच में पंजाब के हाथों मिली हार के बाद 10वें पायदान पर -0.550 नेट रन रेट के साथ मौजूद है।