Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs MI Eliminator weather: मुल्‍लांपुर में बार‍िश की संभावना? कौन-सी टीम होगी बाहर, जानें पूरी डिटेल्‍स

    गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुल्‍लांपुर में एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना बनी हुई है। अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो फिर जानें कौन-सी टीम दूसरे क्‍वालीफायर में पहुंचेगी। वैसे मुल्‍लांपुर में अब तक गेंद और बल्‍ले के बीच बराबर की टक्‍कर देखने को मिली है। यहां आरसीबी ने पहला क्‍वालीफायर जीतकर फाइनल में जगह पक्‍की की।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 30 May 2025 12:29 PM (IST)
    Hero Image
    गुजरात टाइटंस को खराब मौसम से भी मिलेगा फायदा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच मुल्‍लांपुर में खेला जाएगा। इस मुकाबले की विजेता टीम दूसरे क्‍वालीफायर के लिए आगे बढ़ेगी जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी स्थिति में गुजरात और मुंबई दोनों के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति का है। वैसे, मुल्‍लांपुर के महाराजा यदवींद्र सिंह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम में खेले जाने वाले मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अगर बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो ऐसी स्थिति में गुजरात की टीम दूसरे क्‍वालीफायर में पहुंच जाएगी जबकि मुंबई बाहर हो जाएगी।

    दरअसल, बेनतीजा मैच में लीग चरण के समय प्‍वाइंट्स टेबल की रैंकिंग काम आती है। आईपीएल 2025 का लीग चरण जब समाप्‍त हुआ तब गुजरात टाइटंस तीसरे स्‍थान पर था जबकि मुंबई चौथे स्‍थान पर था। मैच रद्द होने की स्थिति में बेहतर रैंकिंग वाली टीम को तरजीह दी जाती है और निचली रैंकिंग वाली टीम को नुकसान उठाना पड़ता है।

    यह भी पढ़ें: GT vs MI Eliminator Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे तहलका या गेंदबाज दिखाएंगे दबंगई, जानें मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट

    ज्‍यादा घबराने की जरुरत नहीं

    मौसम विभाग की मानें तो नए चंडीगढ़ में तापमान 36 डिग्री सेलसियस तक रहने की उम्‍मीद है। मैच के दौरान भी बादल घिरे रहने की उम्‍मीद है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि मैच के दौरान हल्‍की-फुल्‍की बारिश हो सकती है, जिससे घबराने की जरुरत नहीं है।

    क्रिकेट फैंस को गुजरात और मुंबई के बीच मुकाबले में 40 ओवर का एक्‍शन देखने को मिल सकता है। मगर मौसम के कारण अगर मुकाबला रद्द हुआ तो रैंकिंग में तीसरे स्‍थान पर रहने के कारण गुजरात दूसरे क्‍वालीफायर में पहुंच जाएगा।

    प्‍लेइंग 11 में बदलाव होंगे

    मैच की बात करें तो गुजरात और मुंबई दोनों को अपने विदेशी खिलाड़‍ियों की कमी खलेगी। मुंबई से रेयान रिकलटन, विल जैक्‍स और कॉर्बिन बॉश की रवानगी हो चुकी है जबकि टाइटंस को अनुभवी जोस बटलर की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। दोनों टीमों को अपनी प्‍लेइंग 11 में बदलाव करना पड़ सकता है।

    मुंबई इंडियंस ओपनिंग पर रिकलटन की जगह जॉनी बेयरस्‍टो को मौका दे सकती है और विल जैक्‍स की जगह चरित असलंका को मिलना लगभग तय है। वहीं, गुजरात टाइटंस जोस बटलर की जगह कुसल मेंडिस को मौका दे सकती है।

    मुंबई को रहना होगा सावधान

    दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डाले तो गुजरात टाइटंस का मुंबई इंडियंस के खिलाफ पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 7 मैच खेले गए हैं। गुजरात ने पांच मैच जीते जबकि मुंबई की टीम केवल 2 मैच जीतने में कामयाब रही है। मौजूदा आईपीएल में लीग चरण में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुईं और दोनों बार गुजरात ने बाजी मारी।

    यह भी पढ़ें: GT vs MI Playing 11: नए पार्टनर के साथ ओपनिंग करेंगे रोह‍ित? गुजरात इस प्‍लेइंग 11 के साथ संभाल सकती है मैदान