IPL 2025: Deepak Chahar की बहन ने भाई को बताया कटप्पा, लगाया विश्वासघात का आरोप! इंस्टाग्राम पोस्ट से कसा तंज
आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इस लीग के सबसे बड़े मैचों में से एक मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच रविवार को हुआ। अभी तक चेन्नई में खेलते हुए आए दीपक चाहर इस सीजन मुंबई में खेल रहे हैं और मैच के बाद उनकी बहन ने उनकी तुलना कटप्पा से कर डाली। उनकी ये पोस्ट वायरल हो गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना कई खिलाड़ियों का सपना है। दीपक चाहर वो हैं जो चेन्नई के लिए खेल चुके हैं, लेकिन इस सीजन चेन्नई उन्हें खरीद नहीं पाई और इस बार वह मुंबई इंडियंस की जर्सी में खेल रहे हैं। दोनों टीमों के बीच रविवार को मैच हुए जिसमें चाहर ने अपना रंग दिखाया। इस मैच के बाद चाहर की बहन ने अपने भाई की तुलना कटप्पा से कर दी है।
कटप्पा भारत की मशहूर फिल्म बाहुबली का एक किरदार है जिसने अपने ही राजा जिसे वो अपना भांजा कहता था, उसे ही मार डाला था। कटप्पा से किसी की तुलना करने का मतलब है कि वह इंसान विश्वासघाती है। अब सवाल ये कि दीपक का बहन मालती ने ऐसा क्यों कहा?
यह भी पढ़ें- MS Dhoni Stumping: 'ये चावल के दाने की', हैरतअंगेज स्टम्पिंग के बाद एमएस धोनी का पुराना बयान वायरल, जानिए वजह
चाहर का प्रदर्शन है वजह
इस मैच में जब पहली पारी खेल रही मुंबई इंडियंस मुश्किल में थी तो चाहर ने अपने बल्ले का जोर दिखाया और नाबाद 28 रनों की पारी खेल टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। इसके बाद उन्होंने एक विकेट भी लिया। हालांकि, चाहर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। लेकिन उनके प्रदर्शन पर उनकी बहन मालती ने मजे लिए और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में उनको कटप्पा बता दिया यानी चेन्नई के साथ लंबे समय तक खेलने वाले चाहर मुंबई में उसके खिलाफ खड़े थे।
Deepak Chahar's sister Malti Chahar's Instagram story...!!!💙💛 pic.twitter.com/9bDU3ddc1D
— Gurlabh Singh (@Gurlabh91001251) March 24, 2025
चाहर और धोनी की मस्ती
मैच के अंत में जब धोनी बैटिंग करने आए तो चाहर उनको स्लैज करने लगे। धोनी ने उनसे उस समय तो कुछ नहीं कहा, लेकिन जब मैच खत्म होता है तब खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं। इसी दौरान जब चाहर, धोनी के सामने आए तो माही ने चाहर को बल्ला मार दिया। हालांकि, ये सब मस्ती-मजाक का हिस्सा था। दोनों की दोस्ती काफी अच्छी है और धोनी बार-बार चाहर को इसी तरह परेशान करते रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।