65 दिन 74 मैच, रोमांच का डबल डोज... शुरू होने वाली है दुनिया की सबसे महंगी लीग; यहां मिलेगी IPL 2025 की सारी जानकारी
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। पहले मैच में पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। 10 टीमों के बीच खिताब जीतने की भिड़ंत होगी। उद्घाटन और फाइनल मैच कोलकाता में ही खेला जाएगा।
उमेश कुमार, नई दिल्ली। सुनो, सुनो, सुनो! साल का वह समय फिर आ गया है जब क्रिकेट की दुनिया दो महीने से अधिक समय तक चलने वाले टी20 क्रिकेट का भरपूर आनंद उठाती है। असंभव से दिखने वाले रिकॉर्ड बनते हैं और पुरानी राइवलरी नए रूप में सामने आती हैं। हम बात कर रहे हैं आईपीएल की। क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल अब 18वें सीजन में प्रवेश कर चुका है। 2008 में शुरू हुई लीग अब 18 साल की हो गई है।
इतना लंबा, है ना? ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो जब कोलकाता नाइट राइडर्स के ब्रेंडन मैकुलम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (अब बेंगलुरु) के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए आईपीएल के इतिहास की किताब में अपना नाम दर्ज कराया था।
8 से 10 टीमों तक का सफर
अप्रैल 2008 में मैकुलम की ऐतिहासिक शतकीय (नाबाद 158 रन) पारी के बाद से आईपीएल ने लंबा सफर तय किया है। अब यह वयस्क हो गया है या यूं कहे बालिग हो गया है और ज्यादा समृद्ध हो गया है। 8 टीमों के साथ शुरु हुआ आईपीएल का सफर अब 10 टीमों तक पहुंच गया है।
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इससे पहले हमारे और आपके लिए जानने को बहुत कुछ है। इस सीजन फ्रेंचाइजियों ने कप्तान बदले तो बीसीसीआई ने कई नियम भी बदल दिए। तो आइए जानते हैं आईपीएल 2025 के बारे वो सब कुछ जो आपके मन में लगातार सवालों की बारिश कर रहे हैं।
आईपीएल 2025 कब शुरू होगा और कब होगा खत्म?
आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जब कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आमने-सामने होंगे। दिलचस्प बात यह है कि 2008 के बाद से यह पहली बार है जब ये दोनों प्रतिद्वंद्वी किसी सीजन के उद्घाटन मैच में भिड़ेंगे। वहीं, आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को कोलकाता में ही खेला जाएगा।
इस आईपीएल में होंगे इतने मैच
पिछले सीजन की तरह ही- तीन प्लेऑफ (दो क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर) और एक फाइनल सहित कुल 74 मैच खेलेंगे जाएंगे।
10 टीमें और 13 शहर करेंगे मेजबानी
आईपीएल की दस फ्रेंचाइजियां- CSK, MI, RR, RCB, KKR, PBKS,SRH, LSG, DC और DC अपने-अपने होम ग्राउंड यानी 10 शहरों में अपने मैच खेलेंगी। इन शहरों में कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, मुंबई, लखनऊ, बेंगलुरु, चंडीगढ़, जयपुर, दिल्ली शामिल हैं। इनके अलावा तीन अन्य स्थानों पर भी आईपीएल के मैच खेले जाएंगे।
दिल्ली कैपिटल्स अपने दो मैच विशाखापत्तनम में खेलेगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स भी दो मैचों के लिए गुवाहाटी को अपना घरेलू मैदान बनाएगी। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स को धर्मशाला में तीन मैच खेलने हैं।
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी
हर साल की तरह इस साल भी ओपनिंग सेरेमनी की योजना बीसीसीआई ने बनाई है। इसके अलावा रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल के 18वें सीजन के उपलक्ष्य में बीसीसीआई सभी 13 स्थानों पर उद्घाटन समारोह आयोजित करने की योजना बना रहा है। हालांकि, ईडन गार्डन्स में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्रेया घोषाल, करण औजला और दिशा पटानी जैसे कलाकार फैंस का मनोरंजन करेंगे।
बदले नियमों के बारे में भी होनी चाहिए जानकारी
बीसीसीआई ने मुंबई में स्थित अपने हेडक्वार्टर में आईपीएल कप्तानों के साथ बैठक की। इस बैठक में सभी कप्तानों की सहमति से कुछ नए नियम बनाए गए, जो इस प्रकार हैं:-
- गेंद पर लार लगाने पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है।
- ओस से निपटने के लिए दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद दूसरी नई गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा।
- ऑफ स्टंप के बाहर वाइड और ओवर-द-हेड वाइड डिलीवरी का आंकलन हॉक-आई तकनीक के आधार पर किया जाएगा।
- ओवर-रेट अपराध के लिए कप्तान पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। इसके बजाय, अब जुर्माना या डिमेरिट अंक मिलेंगे।
- डिमेरिट अंक के आधार पर खिलाड़ी/मैच अधिकारी को निलंबित किया जा सकता है।
आईपीएल 2025 में सबसे उम्रदराज और सबसे छोटा खिलाड़ी कौन?
चेन्नई सुपर किंग्स के एमएस धोनी, जो लगातार अपना 18वां आईपीएल खेलेंगे, 42 साल के साथ इस सीजन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। तो वहीं, राजस्थान रॉयल्स के 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
क्या कप्तानी में कोई बदलाव हुआ है?
जी हां, इस साल पांच टीमों ने नए कप्तान नियुक्त किए हैं।
- कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे
- पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर
- दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार
- लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत
इसके अलावा, पहले मैच के लिए मुंबई इंडियंस की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, क्योंकि हार्दिक पांड्या पिछले साल से ओवर-रेट बैन झेल रहे हैं। वहीं, पहले तीन मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग होंगे, जो चोट से उबर रहे संजू सैमसन की जगह लेंगे।
आईपीएल 2025 की पुरस्कार राशि कितनी है?
वैसे, आईपीएल ने अभी तक आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। पिछले साल केकेआर को खिताब जीतने पर 20 करोड़ रुपए मिले थे। उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद को 13 करोड़ रुपए दिए गए थे।
आईपीएल टिकट कैसे खरीदें?
आगामी सीजन के लिए टिकट पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं। इन्हें BookMyShow, District.in और फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। इसके अलावा, फैंस स्टेडियम से भी टिकट खरीद सकते हैं।
घर बैठे आईपीएल कैसे देखें?
आईपीएल मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। आईपीएल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद जियो हॉटस्टार पर भी लिया जा सकता है।
यह भी पढे़ं- KKR vs RCB Head To Head: जीत के साथ आगाज करेगी कोलकाता! होम ग्रांउड पर बेंगलुरु को रौंदने के लिए तैयार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।