'मुझे खुशी है कि हर कोई पकड़ना चाहता...' ये किस बारे में बोल गए Sanju Samson, कर दी पंजाब किंग्स की तारीफ
IPL 2024 आईपीएल 2024 के 27वां मैच मुल्लांपुर में खेला गया। मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन का स्कोर बनाया था। पंजाब की तरफ से आशुतोष शर्मा ने सर्वाधिक 31 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के 27वें मैच में शनिवार को पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हुआ। आखिरी ओवर तक चले इस मैच में अंततः राजस्थान को जीत मिली। जीत के बाद संजू सैमसन ने रन चेज के दौरान ड्रेसिंग रूम के माहौल का खुलासा किया। वहीं, फील्डिंग के दौरान हुई गलतियों पर बेबाकी से जवाब दिया।
मुल्लांपुर में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन का स्कोर बनाया था। पंजाब की तरफ से आशुतोष शर्मा ने सर्वाधिक 31 रन बनाए थे। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। जायसवाल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। राजस्थान ने फील्डिंग के दौरान दो बार दो खिलाड़ी कैच लेते समय टकराने से बचे थे।
टीम के प्रदर्शन पर जताई खुशी
मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा, हमारे साथ पिछले साल और इस साल कुछ मजेदार घटनाएं हुई, लेकिन मुझे सचमुच खुशी है कि हर कोई जाकर कैच पकड़ना चाहता है। स्टेडियम में बहुत शोर होता है और हम देख नहीं सकते कि कौन आ रहा है। मुझे अपने तेज गेंदबाजों को बताना होगा कि दस्तानों से कैच करना आसान है।
यह भी पढ़ें- Video: 'उसने मेरे सिर पर कैसे मारी बॉल, इसको मैं इतना मारूंगा...' Virat Kohli ने ऐसा किस गेंदबाज के लिए बोला
पंजाब टीम की तारीफ की
सैमसन ने आगे कहा, हम सभी रन-चेज के दौरान तनावग्रस्त थे। पंजाब के खिलाफ पिछले 3-4 साल में हर मैच काफी करीबी रहा है। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। वह सालों से अनुभव और संयम के साथ काम कर रहे हैं। रोवमैन और हेटी का होना अच्छा था। तनुष के लिए रणजी ट्रॉफी शानदार रही। वह हर किसी को प्रभावित कर रहा है।
यह भी पढ़ें- VIDEO: 4 करोड़ की रेंज रोवर छोड़ Rohit Sharma ने चलाई बस, फैंस के साथ-साथ साथी खिलाड़ियों ने ली सेल्फी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।