Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS vs RR 2024 IPL Live Streaming: पंजाब और राजस्थान के बीच कब और कहां देख सकते हैं फ्री में मैच, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

    Updated: Sat, 13 Apr 2024 01:54 PM (IST)

    पंजाब किंग्स के शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा पिछले दो मैच से गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं। पंजाब किंग्स में सैम करन रबाडा अर्शदीप सिंह और राहुल चहर अपने दिन पर किसी भी टीम को ध्वस्त कर सकते हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स टीम की बात करें तो बटलर यशस्वी संजू सैमसन और रियान पराग के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं।

    Hero Image
    पंजाब और राजस्थान के मैच का लाइव स्ट्रीमिंग। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही राजस्थान रॉयल्स से होगा। चार लगातार जीत के बाद गुजरात टाइटंस से उसे हार का सामना करना पड़ा था। मुल्लांपुर में पंजाब दो हार के बाद जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी तो वहीं, राजस्थान जीत के साथ टॉप पर अपनी और स्थिति मजबूत करने को देखेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब किंग्स के शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा पिछले दो मैच से गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं। पंजाब किंग्स में सैम करन, रबाडा, अर्शदीप सिंह और राहुल चहर अपने दिन पर किसी भी टीम को ध्वस्त कर सकते हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स टीम की बात करें तो बटलर, यशस्वी, संजू सैमसन और रियान पराग के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी टीम को फायदा मिला है। अनुभवी अश्विन टीम को मजबूती प्रदान करते हैं।

    PBKS vs RR के बीच आईपीएल 2024 का 27वां मैच कब खेला जाएगा?

    पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 27वां मैच 13 अप्रैल यानी शनिवार को खेला जाएगा।

    PBKS vs RR के बीच आईपीएल 2024 का 27वां मैच कहां खेला जाएगा?

    पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 27वां मैच मुल्लांपुर में खेला जाएगा।

    PBKS vs RR के बीच आईपीएल 2024 का 27वां मैच कितने बजे शुरू होगा?

    पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 27वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस शाम 7 बजे होगा।

    यह भी पढ़ें- PBKS vs RR Pitch Report: मुल्लांपुर में लगेगा रनों का अंबार, विकेट के लिए तरसेंगे गेंदबाज! आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का मिजाज

    PBKS vs RR के बीच आईपीएल 2024 का 27वें मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?

    पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 के 27वें मैच का लाइव प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

    PBKS vs RR के बीच आईपीएल 2024 के 27वें मैच की ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग फ्री में कैसे देखें?

    पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 के 27वें मैच की ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग फ्री में आप जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप जागरण डाट कॉम पर भी मैच से जुड़े अपडेट पढ़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- PBKS vs RR Dream11 Prediction: पंजाब का यह खिलाड़ी बदल सकता है किस्मत, राजस्थान के प्लेयर भी नहीं हैं कुछ कम