Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG vs GT: ठाकुर तो जियो! पांच विकेट लेकर यश ने तोड़ी टाइटंस की कमर, गुजरात के खिलाफ यह कमाल करने वाले बने तीसरे गेंदबाज

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 11:51 PM (IST)

    आईपीएल 2024 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए और गुजरात को जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य दिया। गुजरात की पूरी टीम 130 रन बनाकर सिमट गई। लखनऊ ने 33 रन से जीत दर्ज की। यश ठाकुर ने पांच विकेट चटकाए।

    Hero Image
    Yash Thakur ने गुजरात के खिलाफ आईपीएल में हासिल किए पांच विकेट।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में फैंस एक बार फिर मयंक यादव का कहर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन एक ओवर करने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए। हालांकि, यश ठाकुर ने उनकी कमी नहीं खलने दी। अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस को धुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2024 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन का स्कोर बनाया। स्टोइनिस ने 58 रन की पारी खेली। इसके जवाब में गुजरात 130 रन पर सिमट गई। साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 31 रन की पारी खेली। युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड बना डाला।

    शुभमन गिल को किया क्लीन बोल्ड

    दरअसल, यश ठाकुर ने गुजरात के खिलाफ 3.5 ओवर में 1 मेडन और 30 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए। इनमें शुभमन गिल, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान और नूर अहमद का विकेट शामिल है। यश ठाकुर गुजरात के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। इससे पहले उमरान मलिक ने साल 2022 में 25 रन देकर 5 विकेट लिए थे। साल 2023 में भुवनेश्वर कुमार ने अहमदाबाद में 30 रन देकर पांच विकेट लिया था।

    यह भी पढ़ें- 'वो बड़े गंदे हैं...' Rohit Sharma ने इन दो खिलाड़ियों की खोल दी पोल, कहा- कभी नहीं बनना रूम पार्टनर

    IPL में लखनऊ के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी

    • 5/14 - मार्क वुड बनाम डीसी, 2023
    • 5/30 - यश ठाकुर बनाम जीटी, 2024
    • 4/16 - मोहसिन खान बनाम डीसी, 2022
    • 4/24 - आवेश खान बनाम एसआरएच, 2022
    • 4/37 - यश ठाकुर बनाम पीबीकेएस, 2023

    क्रुणाल पांड्या ने लिए तीन विकेट

    यश ठाकुर के अलावा क्रुणाल पांड्या ने भी घातक गेंदबाजी की। क्रुणाल ने 4 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट चटकाए। नवीन उल हक और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट चटकाए। इस जीत के साथ लखनऊ ने आईपीएल में गुजरात को पहली बार पटखनी दी। प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ तीसरे तो गुजरात सातवें स्थान पर मौजूद है।

    यह भी पढ़ें- MI ने तोड़ा हार का तिलिस्म, Hardik Pandya के काम आया महादेव का आशीर्वाद और नीता अंबानी का खास टोटका