LSG vs GT Highlights: यश ठाकुर का 'पंजा', आईपीएल में पहली बार लखनऊ ने गुजरात को दी पटखनी
आईपीएल 2024 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए और गुजरात को जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य दिया। गुजरात की पूरी टीम 130 रन बनाकर सिमट गई। लखनऊ ने 33 रन से जीत दर्ज की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का 21वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया। आईपीएल के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को पहली बार हराया। यश ठाकुर ने पांच विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही। टीम की तरफ से साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 31 रन की पारी खेली। राहुल तेवतिया ने 30 रन का योगदान दिया। यश ठाकुर ने पांच विकेट चटकाए और क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट हासिल किए।
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए और गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 164 रन का टारगेट दिया। लखनऊ की तरफ से केएल राहुल ने 33 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस 43 गेंद पर 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आयुष ने 20 रन की पारी खेली।
18 गेंद पर गुजरात को जीत के लिए 49 रन चाहिए। क्रीज पर राहुल तेवतिया और स्पेंसर मौजूद हैं। तेवतिया 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। आखिरी विकेट उमेश यादव के रूप में गिरा।
17 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 115/8
गुजरात का सातवां विकेट गिर गया है। यश ठाकुर ने एक ही ओवर में दो विकेट लिए और मेडन ओवर किया। उमेश और राहुल तेवतिया क्रीज पर हैं।
15 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 93/7
गुजरात पर लखनऊ की टीम हावी हो चुकी है। 34 गेंद पर 71 रन चाहिए। विजय शंकर 17 रन बनाकर आउट हुए। राशिद खान और राहुल तेवतिया क्रीज पर मौजूद हैं। 14.2 ओवर का मैच हो चुका है।
गुजरात को पांचवां झटका लगा है। 31 रन बनाकर साई सुदर्शन पवेलियन लौटे। शरथ ने 2, दर्शन नालकंडे 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गुजरात को जीत के लिए 46 गेंद पर 84 रन चाहिए।
12.2 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 82/5
केन विलियमसन 1 रन बनाकर आउट हुए। गिल 19 रन बनाकर आउट हुए। साई सुदर्शन अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं।
8 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 58/2
गुजरात ने दमदार पलवार किया है। साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 33 गेंद पर 46 रन की पार्टनरशिप कर चुके हैं। साई सुदर्शन 27 रन और शुभमन गिल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
5 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 47/0
लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल के साथ साई सुदर्शन ओपनिंग करने आए हैं। दो ओवर का खेल हो चुका है। सुदर्शन 11 और गिल 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
2 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 18/0
19वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान ने आयूष बदोनी को अपना शिकार बनाया। आयूष 11 गेंद पर 20 रन ही बना सके। फिलहाल निकोलस और क्रुणाल पांड्या क्रीज पर हैं।
16 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। निकोलस (5) और आयूष (7) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
14 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 3 विकेट गंवाकर 98 रन रहा। 15वें ओवर की पहली गेंद पर सिक्स जड़कर स्टोइनिस ने अर्धशतक जड़ा।
91 रन के स्कोर पर लखनऊ टीम को तीसरा झटका कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा। केएल राहुल इस दौरान 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
12 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 88 रन रहा। दोनों ही बैटर्स मार्कस और केएल शानदार बैटिंग कर रहे हैं।
9 ओवर के बाद लखनऊ टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 70 रन रहा। केएल राहुल (27) और मार्कस (26) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 7 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन हो गया हैं। मार्कस स्टोइनिस (21) और केएल राहुल (16) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
लखनऊ सुपर जायटंस ने 2 ओवर के बाद अपने दो विकेट गंवा दए हैं। उमेश यादव ने देवदत्त पडिक्कल को शंकर के हाथों कैच आउट कराया।
तीन ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 18/2
पहले ओवर की चौथी गेंद पर उमेश यादव ने क्विंटन डिकॉक को अपना शिकार बनाया। इस दौरान डिकॉक 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
लखनऊ सुपर जायंट्स- क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), शरथ बीआर (डब्ल्यू), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉन्सो
लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
