Move to Jagran APP

KKR vs SRH Dream11 Prediction: पैट कमिंस की कप्तानी में रंग जमाने उतरेगी हैदराबाद, कागज पर केकेआर भी दमदार; ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

KKR vs SRH नए सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मिचेल स्टार्क को बड़ी राशि में खरीदा है। वह नौ साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज केकेआर के प्रशंसकों को लगभग एक दशक के बाद खिताब जीतने की नई उम्मीद देंगे। वहीं पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद की किस्मत बदलने की कोशिश करेंगे।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Fri, 22 Mar 2024 10:22 PM (IST)Updated: Fri, 22 Mar 2024 10:22 PM (IST)
केकेर और एसआरएच प्लेइंग इलेवन। फाइल फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगी। नए कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी में एसआरएच इस सीजन रंग जमाना चाहेगी। वहीं, श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद केकेआर की टीम कागज पर काफी मजबूत दिख रही है।

loksabha election banner

नए सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मिचेल स्टार्क को बड़ी राशि में खरीदा है। वह नौ साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज केकेआर के प्रशंसकों को लगभग एक दशक के बाद खिताब जीतने की नई उम्मीद देंगे। गौतम गंभीर की वापसी से केकेआर में भी नई उम्मीदें जगेगी क्योंकि इन्हीं की कप्तानी में केकेआर ने ट्रॉफी जीती है।

पैट कमिंस बदल पाएंगे SRH की किस्मत

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने नया कप्तान बनाया है। पैट कमिंस को आईपीएल ऑक्शन में 20.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह अपनी पुरानी टीम के खिलाफ उतरेंगे। वहीं, हैदराबाद के पास स्पिनर्स भी मौजूद हैं। साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन भी हैदराबाद के लिए रन बनाते हुए दिखेंगे। स्पिन में वॉशिंगटन सुंदर अपना जलवा बिखेरते दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Dhoni को कप्तान बनाने के लिए BCCI से सचिन तेंदुलकर ने की थी सिफारिश, बताई थी माही की क्या-क्या हैं खूबियां

KKR vs SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर) , वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान) , नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, एच राणा

सनराइजर्स हैदराबाद

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस (कप्तान), शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

यह भी पढे़ं- IPL 2024: Glenn Maxwell ने तोड़ा पीयूष चावला का रिकॉर्ड, सुनील नारायण की कर ली बराबरी; टॉप पर हैं कार्तिक-रोहित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.