Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: Hardik Pandya ने Lasith Malinga से की बदतमीजी? वायरल VIDEO कुछ तो कर रहा बयां

    IPL 2024 सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच समाप्त होने के बाद जब सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे तभी मलिंगा हार्दिक के पास पहुंचे और उन्हें गले लगाना चाहा लेकिन हार्दिक ने उन्हें दूर हटा दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा कि हार्दिक ने जानबूझकर ऐसा किया है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 30 Mar 2024 04:00 AM (IST)
    Hero Image
    हार्दिक पांड्या के वीडियो वायरल। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लगातार दो मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस (MI) के खेमे में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह कप्तान बनाए जाने के बाद टीम के लिए अभी तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हार्दिक मलिंगा को धक्का मारते नजर आ रहे हैं। इसके पहले कुर्सी से उठाने का मामला सामने आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच समाप्त होने के बाद जब सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तभी मलिंगा हार्दिक के पास पहुंचे और उन्हें गले लगाना चाहा, लेकिन हार्दिक पांड्या ने उन्हें दूर हटा दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा कि हार्दिक ने जानबूझकर ऐसा किया है।

    मलिंगा को कुर्सी से उठाया?

    इससे पहले हार्दिक का एक और वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में मलिंगा बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड के साथ बैठे हैं। वहीं, बगल में हार्दिक पांड्या भी खड़े हैं। कुछ देर बाद जब पोलार्ड उठने लगे तो मलिंगा ने उन्हें बैठाकर अपनी कुर्सी हार्दिक के लिए खाली कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद दावा किया गया कि हार्दिक ने मलिंगा को कुर्सी छोड़ने के लिए कहा था।

    यह भी पढे़ं- IPL 2024: इरफान पठान ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कहा- यह खिलाड़ी अगले दो साल में खेलेगा इंडिया

    मुंबई हार चुकी है अपने पहले दो मुकाबले

    प्रशंसकों को हार्दिक का यह व्यवहार बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर उनकी काफी आलोचना की थी। मुंबई ने अपने नए कप्तान हार्दिक की अगुआई में दो मैच खेले हैं और दोनों में ही उसे हार झेलनी पड़ी है।

    मुंबई को अपना अगला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रायल्स के खिलाफ खेलना है। जहां उन्हें एक बार फिर प्रशंसकों की हूटिंग का सामना करना पड़ सकता है। मुंबई इंडियंस के प्रशंसक हार्दिक को बतौर कप्तान देखने को तैयार नहीं है। वे इसे रोहित शर्मा के साथ धोखा करार दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- RCB vs KKR: कोहली-गंभीर की दुश्मनी हुई खत्म! बीच मैदान ऐसा देख फैंस बोले- 'वाह क्या सीन है...'