Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: इरफान पठान ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कहा- यह खिलाड़ी अगले दो साल में खेलेगा इंडिया

    दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के इस युवा बल्लेबाज ने 45 गेंद पर नाबाद 84 रन की पारी खेली थी। इसकी बदौलत राजस्थान ने 185 रन का स्कोर बनाने में सफल हुई थी। रियान पराग जब बल्लेबाजी करने आए थे तो टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। वहां से रियान ने पारी को संभाला और टीम को फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 29 Mar 2024 07:17 PM (IST)
    Hero Image
    इरफान पठान ने रियान पराग को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के रियान पराग ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे दी है। अब भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने रियान पराग (Riyan Parag) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। इरफान पठान का मानना है कि रियान आने वाले दो साल में वह टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के इस युवा बल्लेबाज ने 45 गेंद पर नाबाद 84 रन की पारी खेली थी। इसकी बदौलत राजस्थान ने 185 रन का स्कोर बनाने में सफल हुई थी। रियान पराग जब बल्लेबाजी करने आए थे तो टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। वहां, से रियान ने पारी को संभाला और टीम को फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया।

    इरफान पठान ने की बड़ी भविष्यवाणी

    रियान की इस पारी को देखकर इरफान पठान ने उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि रियान पराग ने समझदारी वाली पारी खेली। इसके अलावा रियान पराग के घेरलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन को महत्व दिया। इरफान यहीं नहीं रुके उन्होंने यहां तक भी कह दिया कि रियान पराग आने वाले दो साल में इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

    यह भी पढ़ें- ये तूने क्या किया Andre Russell! मैच से पहले ही बता दी अपनी सबसे बड़ी ताकत, RCB के गेंदबाज हो जाएंगे चौकन्ने

    घरेलू क्रिकेट को हल्के में न लेने की कही बात

    पठान ने एक्स पर लिखा, भारतीय घरेलू क्रिकेट को कभी भी हल्के में न लें; यह आपके अपने भले के लिए है। रियान पराग को देखो. वह सीधे तौर पर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है क्योंकि उसने वहां ढेरों रन बनाए हैं। आने वाले दो साल में रियान पराग इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

    दिल्ली को मिली 12 रन से मात

    गौरतलब हो कि दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 185 रन का स्कोर बनाया था। रियान के अलावा आर अश्विन ने 19 गेंद पर 29 रन का योगदान दिया। दिल्ली यह मुकाबला 12 रन से हार गई। दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने 49 और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 44 रन की पारी खेली थी।

    यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटने पर भड़के Unmukt Chand, USA टीम मैनेजमेंट पर लगा दिया यह बड़ा आरोप