Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023 RCB vs LSG: बिश्नोई ने Virat Kohli को किया OUT, स्टैंड्स पर बैठी बर्थडे गर्ल Anushka Sharma हुई मायूस

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 01 May 2023 10:03 PM (IST)

    IPL 2023 RCB vs LSG Anushka Sharma Disappointed on Virat Kohli Wicket पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी टीम को 62 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। पारी के ओवर में विराट कोहली रवि बिश्नोई की गेंद का शिकार बने। विराट के विकेट पर अनुष्का शर्मा काफी नाखुश दिखी।

    Hero Image
    IPL 2023 RCB vs LSG Virat Kohli Wicket: Virat Kohli हुए स्टंप आउट, तो पत्नी Anushka Sharma दिखी मायूस

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Virat Kohli Out Anushka Sharma Sad Reaction goes Viral IPL 2023लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 43वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी टीम को 62 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। बता दें कि पारी के ओवर में विराट कोहली रवि बिश्नोई की गेंद का शिकार बने। विकेटकीपर निकोलस पूरन ने कोहली को बिना किसी देरी के स्टंप आउट कराया। इस दौरान विराट कोहली के विकेट पर बर्थडे गर्ल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) स्टैंड्स पर बैठी काफी नाखुश नजर आई। उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।

    IPL 2023: Virat Kohli हुए स्टंप आउट, तो पत्नी Anushka Sharma दिखी मायूस

    दरअसल, विराट कोहली और आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की, लेकिन पारी के 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर किंग कोहली (Virat Kohli) रवि बिश्नोई के जाल में फंसे और इस गेंद पर वह स्टंप आउट हुए। विकेट्स के पीछे से निकोलस पूरन ने कमाल की स्टंपिंग करते हुए कोहली को पवेलियन की राह दिखाई। इस दौरान विराट कोहली 30 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए।

    बता दें कि अनुष्का शर्मा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में इस खास दिन अपने पति को सपोर्ट करने इकाना स्टेडियम पहुंची अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) कोहली के विकेट के बाद काफी नाखुश दिखी। कोहली के आउट होते ही उनका उदास सा चेहरा कैमरे में कैद हो गया, जिसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।

    इस सीजन विराट कोहली स्पिनर्स के खिलाफ कुल 4 बार आउट हुए हैं। लखनऊ के इकाना स्टेडिय की पिच पर गेंद काफी ज्यादा घूम रही थी और इस पिच पर विराट कोहली ने आगे बढ़कर स्ट्रोक लगाने की कोशिश की। यही कोशिश उन पर भारी पड़ गई और विराट कोहली ज्यादा बड़ी पारी खेलने से चूक गए।