Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023 SRH vs RR Pitch Report: हैदराबाद की पिच रही है मिस्ट्री, राजस्थान तोड़ना चाहेगा तिलिस्म

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 01 Apr 2023 04:29 PM (IST)

    IPL 2023 SRH vs RR Pitch Report हैदराबाद की पिच सपाट है। यानी यहां बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती आई है। यहां चेज करना आसान रहा है। ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। टी20 में यहां रन चेज करने वाली टीम को जीत मिली है।

    Hero Image
    हैदराबाद क्रिकेट स्टेडियम की पिट रिपोर्ट। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2023 SRH vs RR Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें संस्करण का चौथा मैच में रविवार, 2 अप्रैल को खेला जाएगा। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनराइजर्स हैदराबाद का पिछला सीजन बेहद खराब रहा था। टीम ने 14 में से केवल 6 मैच जीतने में सफल रही और अंक तालिका में 8 स्थान पर रही। 16वें सीजन में उन्होंने एक नया कप्तान नियुक्त किया है। ऐडन मार्करम टीम की अगुवाई करेंगे और सनराइजर्स के भाग्य को बदलना चाहेंगे।

    हैदराबाद की पिच रिपोर्ट

    SRH के लिए सीनियर पेसर भुवनेश्वर कुमार तेज आक्रामण की कमान संभालेंगे। इस सीजन हैदराबाद एक मजबूत टीम लग रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम कितनी दूर तक जाती है। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 के फाइनलिस्ट थे।

    उन्होंने 9 लीग गेम जीते और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। पिछले साल उनका सीजन शानदार रहा था, लेकिन खिताब जीतने में सफल नहीं रहे। संजू सैमसन टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे, वे जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेंगे।

    रन चेज करने वाली टीम ने जीते हैं मैच

    बात करें हैदराबाद की पिच रिपोर्ट की तो राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए फायदेमंद हो सकती है। इस ट्रैक पर गेंदबाजी करते समय स्पिनरों की अहम भूमिका होगी। बीच में कुछ समय बिताने के बाद बल्लेबाज खुलकर अपने स्ट्रोक खेलना शुरू कर सकते हैं।

    हैदराबाद की पिच सपाट है। यानी यहां बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती आई है। यहां चेज करना आसान रहा है। ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। टी20 में यहां रन चेज करने वाली टीम को जीत मिली है।