Move to Jagran APP

SRH Jersey IPL 2023: अब नए लुक में नजर आएगी ऑरेंज आर्मी, Sunrisers Hyderabad ने लांच की नई जर्सी

Sunrisers Hyderabad New Jersey IPL 2023 पिछले सीजन में SRH 6 जीत और 8 हार और कुल 12 अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही। वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे थे।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarPublished: Thu, 16 Mar 2023 03:56 PM (IST)Updated: Thu, 16 Mar 2023 04:40 PM (IST)
SRH Jersey IPL 2023: अब नए लुक में नजर आएगी ऑरेंज आर्मी, Sunrisers Hyderabad ने लांच की नई जर्सी
सनराइजर्स हैदराबाद ने लांच की अपनी नई जर्सी।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 2023 के लिए अपनी नई जर्सी लांच की। टीम ने बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, तेज गेंदबाज उमरन मलिक और हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर जैसे भारतीय अंतरराष्ट्रीय सितारों के फोटोशूट के जरिए जर्सी को लांच किया। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान से करेगा।

loksabha election banner

गौरतलब हो कि पिछले सीजन में SRH 6 जीत और 8 हार और कुल 12 अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही। वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे। हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्करम को टीम का कप्तान बनाया गया था। एडन मार्करम की कप्तानी में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने SA20 लीग के उद्घाटन खिताब को जीता है।

केन विलियमसन को कर दिया था रिलीज

सनराइजर्स को पिछले साल दिसंबर में आईपीएल मिनी-नीलामी से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था। विलियमसन ने 2022 आईपीएल में फॉर्म के लिए संघर्ष किया और अपनी 13 पारियों में 216 रन बनाए। बता दें कि फ्रेंचाइजी ने मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा। साथ ही हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा है।

रिटेन किए गए खिलाड़ी - अब्दुल समद, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।

मिनी ऑक्शन में खरीदा खिलाड़ियों को- हैरी ब्रूक (13.25 करोड़ रुपये), मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़ रुपये), हेनरिक क्लासेन (5.25 करोड़ रुपये), आदिल राशिद (2 करोड़ रुपये), मयंक मारकंडे (50 लाख रुपये), विवरांत शर्मा ( 2.6 करोड़ रुपये), समर्थ व्यास (20 लाख रुपये), संवीर सिंह (20 लाख रुपये), उपेंद्र यादव (25 लाख रुपये), मयंक डागर (1.8 करोड़ रुपये), नीतीश कुमार रेड्डी (20 लाख रुपये), अकील होसेन (रुपये) 1 करोड़), अनमोलप्रीत सिंह (20 लाख)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.