Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: जानें कौन हैं Gujarat Titans की मिस्ट्री गर्ल? जिनकी एक मुस्कान पर फैंस हो रहे है फिदा

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 06:46 PM (IST)

    Gujarat Titans Mystery Girl Tanvi Shah IPL 2023। IPL 2022 की विजेता टीम गुजरात टाइटंस का इस सीजन भी जलवा बरकरार है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टीम ने अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में से 3 मुकाबलों में जीत और 2 मैचों में हार मिली।

    Hero Image
    Who is Gujarat Titans Mystery Girl Tanvi Shah IPL 2023

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Who is Gujarat Titans Mystery Girl Tanvi Shah IPL 2023? आईपीएल 2022 की विजेता टीम गुजरात टाइटंस का इस सीजन भी जलवा बरकरार है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टीम ने अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में से 3 मुकाबलों में जीत और 2 मैचों में हार का सामना किया है। इस वक्त गुजरात टीम प्वाइटंस टेबल पर चौथे पायदान पर विराजमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया था। इस मैच में भले ही गुजरात टीम को हार मिली हो, लेकिन गुजरात टाइटंस की मिस्ट्री गर्ल ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूटी। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कौन है हार्दिक की टीम की मिस्ट्री गर्ल?

    IPL 2023: जानें कौन हैं गुजरात टाइटंस की मिस्ट्री गर्ल?

    दरअसल, गुजरात टाइटंस की मिस्ट्री गर्ल का नाम तन्वी शाह है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब महफिल लूट रही है। बता दें कि तन्वी शाह पेशे से एक प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर रह चुकी हैं। उन्होंने भारतीय अंडर-16 महिला टेनिस रैंकिंग में टॉप पोजीशन हासिल की थी।

    साल 2000 में तन्वी शाह (Tanvi Shah) जूनियर ऑस्ट्रेलियन ओपन (Junior Australian Open 200) में भारत को रिप्रजेंट कर चुकी हैं। उन्होंने पिछले साल अबू धाबी टी-10 लीग (Abu Dhabi T10 League) लीग में एंकरिग कर हर किसी को प्रभावित किया था।

    इस साल तन्वी आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की एंकर है, जिन्होंने अपने टैलेंट और ग्लैमर से क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना बना दिया है।

    इतना ही नहीं, बल्कि खुद टेनिस खिलाड़ी होने की वजह से उन्होंने टेनिस प्रीमियर लीग (Tennis Premier League) को भी होस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिएंडर पेस (Leander Paes) जैसे महान खिलाड़ी का भी इंटरव्यू लिया। तन्वी शाह अपने फिटनेस का बेहद ही ख्याल रखती है। उन्हें योग और जिम में वर्कआउट करना काफी पसंद है। यहीं वजह है कि लोग उनके ओर काफी आकर्षित हो रहे है और गुजरात टाइटंस के मुकाबले में उन्हें सशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं।