Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IPL 2019 DC vs SRH Eliminator: पंत की ये गलती दिल्ली को पड़ सकती थी भारी, मैच के बाद दी सफाई

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Thu, 09 May 2019 10:01 AM (IST)

    IPL 2019 DC vs SRH Eliminator मैच में रिषभ पंत ने एक ऐसी गलती की जिससे दिल्ली हार सकती थी। पंत की इस गलती से एक आसान-सी जीत भी बहुत मुश्किल लगने लगी थ ...और पढ़ें

    IPL 2019 DC vs SRH Eliminator: पंत की ये गलती दिल्ली को पड़ सकती थी भारी, मैच के बाद दी सफाई

    विशाखापट्टनम, पीटीआइ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एलिमिनेटर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में रिषभ पंत ने एक ऐसी गलती की जिससे दिल्ली हार सकती थी। पंत की इस गलती से एक आसान-सी जीत भी बहुत मुश्किल लगने लगी थी। मैच खत्म होने के बाद पंत ने इस मामले में अपनी सफाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली को जीत के लिए 9 गेंद में 5 रन की जरूरत थी। क्रीज पर रिषभ पंत 49 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी वह भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए और मैच फंस गया। पंत के बाद कोई स्पेशलिस्ट बल्लेबाज नहीं बचा था। हालांकि, दिल्ली ने इस मैच को 2 गेंद रहते ही जीत लिया। इस गलती को लेकर पंत ने कहा, 'अगर आप ऐसी पिच पर सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो आपको मैच खत्म करके आना चाहिए। मैच को मैं करीब तक ले गया, लेकिन फिनिश नहीं कर पाया। अगली बार मैच जीताकर ही वापस आऊंगा। इसके बाद से मैं खुद पॉजिटिव रखने की कोशिश कर रहा हूं। नकारात्मकता आपकी मदद नहीं कर सकती है।'

    पंत ने हैदराबाद के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पंत ने 6 छक्कों की मदद से 21 बॉल में 49 रन बनाकर दिल्ली की मैच में वापसी कराई। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी को लेकर पंत ने कहा, 'जब 20 गेंद में 40 रन चाहिए हो, तब आप सिर्फ अटैक करने की सोचते हैं। आप ये नहीं दिखते की सामने कौन-सा गेंदबाज है। मैं गेंद को तेजी से मारने की कोशिश नहीं कर रहा था। मैं बस गेंद को देखकर टाइम कर रहा था।'

    बता दें कि इस हार के बाद हैदराबाद की आइपीएल के 12वें सीजन का सफर समाप्त हो गया। इस मैच के बाद दिल्ली की टीम चेन्नई से क्वालीफायर 2 में इसी मैदान पर 10 मई को दो-दो हाथ करेगी। क्वालीफायर 2 में जीतने वाली टीम का मुकाबला 12 मई को फाइनल में मुंबई इंडियंस से होगा। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप