Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma Test Retirement: रोहित की कप्‍तानी में भारत ने जीते 50% टेस्‍ट, एक क्लिक में जानें पूरा लेखा-जोखा

    Updated: Wed, 07 May 2025 10:44 PM (IST)

    इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज का इंतजार कर रहे भारतीय फैंस को रोहित शर्मा ने बड़ा झटका दिया। उन्‍होंने एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट से टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। रोहित शर्मा का अंतिम मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट था। खराब प्रदर्शन के कारण रोहित ने सिडनी में खेले गए 5वें टेस्‍ट को नहीं खेला था।

    Hero Image
    रोहित ने 24 टेस्‍ट में की कप्‍तानी। इमेज- बीसीसीआई, एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज की बाट जोह रहे भारतीय फैंस को रोहित शर्मा ने बड़ा झटका दिया। बुधवार शाम को हिटमैन ने एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट से टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 38 साल के रोहित शर्मा का अंतिम मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट था। खराब प्रदर्शन के कारण रोहित ने सिडनी में खेले गए 5वें टेस्‍ट से खुद को बाहर रखा था। भारत को इस सीरीज में 1-3 से हार मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2021 में कप्‍तान बने थे रोहित

    रोहित ने 2021 में विराट कोहली के इस्तीफे के बाद कप्तानी संभाली थी। उनका पहला असाइनमेंट श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज थी। उन्होंने 2021/23 साइकिल में भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाया। हालांकि, फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था।

    इंग्‍लैंड सीरीज से पहले लिया संन्‍यास

    रोहित ने 2023 साइकिल की शुरुआत वेस्टइंडीज में सीरीज जीत के साथ की इसके बाद 2024 में इंग्लैंड पर 4-1 की जीत दर्ज की। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 की हार और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 की हार ने दबाव बढ़ा दिया। रोहित ने जून में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास ले लिया है।

    कप्‍तानी में रोहित के आंकड़े

    • कुल मैच: 24
    • भारत ने जीते: 12
    • हार मिली: 9 मैच
    • ड्रॉ रहे: 3

    रोहित की कप्‍तानी में खेली गईं टेस्‍ट सीरीज

    • श्रीलंका को 2-0 से हराया। (घर पर)
    • बांग्लादेश को 2-0 से हराया। (बाहर)
    • ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। (घर पर)
    • WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली।
    • वेस्टइंडीज को 1-0 से हराया। (बाहर)
    • दक्षिण अफ्रीका से 1-1 से ड्रॉ कराया। (बाहर)
    • इंग्लैंड को 4-1 से हराया। (घर पर)
    • बांग्लादेश को 2-0 से हराया। (घर पर)
    • न्यूजीलैंड से 0-3 से हारे। (घर पर)
    • ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हारे। (बाहर)

    ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने उतारी टेस्‍ट जर्सी, हिटमैन की 5 पारियों को भुलाना मुश्किल

    1-3 से भारत को हार मिली थी

    ऑस्‍ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम एक मैच ही जीत सकी थी। हालांकि, इस इकलौते में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्‍तानी नहीं कर रहे थे। भारत ने सीरीज का यह पहला टेस्‍ट जसप्रीत बुमराह की कप्‍तानी में खेला था। इसके अलावा भारत को सिडनी टेस्‍ट में हार हार मिली थी। सीरीज के इस 5वें टेस्‍ट में भी रोहित शर्मा भारतीय टीम का नेतृत्‍व नहीं कर रहे थे।

    ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने दबाव में लिया संन्‍यास, क्‍या भारतीय कप्‍तान नहीं थे विदाई पाने के हकदार?